पुणे: हाईवे पर रुकी कार में किशोरी से यौन उत्पीड़न, 3 महिलाओं से सोने के गहनों की लूट

कार में कई लोग सवार थे. ड्राइवर के बाहर जाने के बाद, दो अज्ञात लोग तेज धार वाले हथियारों के साथ कार के पास आए. उन्होंने कार में सवार लोगों को धमकाया और तीन महिलाओं के सोने के गहने लूट लिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पुणे,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड में सोमवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई. भिगवण के पास हाईवे पर सुबह करीब 4:15 बजे एक कार रुकी थी, ड्राइवर को शौच के लिए जाना था. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने कार में सवार लोगों पर हमला कर दिया.

पुलिस के अनुसार, कार में कई लोग सवार थे. ड्राइवर के बाहर जाने के बाद, दो अज्ञात लोग तेज धार वाले हथियारों के साथ कार के पास आए. उन्होंने कार में सवार लोगों को धमकाया और तीन महिलाओं के सोने के गहने लूट लिए. इतना ही नहीं, इनमें से एक हमलावर ने कार में मौजूद 17 साल की एक किशोरी के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न भी किया.

Advertisement

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. साथ ही, इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है.

रात के समय हाईवे पर रुकने की स्थिति में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. स्थानीय लोग और यात्री इस घटना से डरे हुए हैं और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement