आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम निर्वाचन क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी. रायदुर्गम शहर के पैलेस सिनेमा थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' देखते समय एक 40 साल के व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृत शख्स की पहचान उदे गोलम गांव के निवासी मध्यह्नप्पा के रूप में हुई.
घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक, मध्यह्नप्पा अल्लू अर्जुन के फैन थे और फिल्म देखने आए थे. हालांकि स्क्रीनिंग के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. थिएटर मैनेजमेंट ने कथित तौर पर घटना के बारे में जानने के बावजूद फिल्म चलाना जारी रखा. इसके कारण पीड़ित के परिवार के सदस्यों और थिएटर कर्मचारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
पहले भगदड़ में गई एक महिला की जान
बता दें कि यूं तो पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है. करीबन 3 साल के बाद लौटे 'पुष्पा' के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. थियेटर्स के बाहर जश्न सा माहौल है. इंटरनेट पर बस पुष्पा की ही बात छिड़ी है. लेकिन खुशी और एक्साइटमेंट के बीच हुए फैन की मौत के इस हादसे से पहले भी एक घटना हो चुकी है.
बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था. क्रेजी फैंस तब और बेकाबू हुए जब सुनने में आया कि अल्लू स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं. अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई.
अपूर्वा जयचंद्रन