पति को शक था- बीवी का कहीं अफेयर है... बांधकर बरसाई बेल्ट, खुद रहता था दूसरी पत्नी के साथ

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में बलराजू ने बेवफाई के शक में पत्नी भाग्यम्मा को खंभे से बांधकर बेल्ट, लात और मुक्कों से बेरहमी से पीटा. घटना 13 सितंबर की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ.आरोपी दूसरी पत्नी संग रह रहा था और बेवफाई के अलावा पैसों को लेकर विवाद के बाद उसने हैवानियत की. फिलहाल बलराजू फरार है.

Advertisement
प्रकाशम में अफेयर के शक में पत्नी को बांधकर बुरी तरह पीटा (Photo: itg) प्रकाशम में अफेयर के शक में पत्नी को बांधकर बुरी तरह पीटा (Photo: itg)

aajtak.in

  • प्रकाशम ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ जो किया वह इतना वीभत्स था कि वायरल हो गया. उसने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी को लकड़ी के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की थी. सामने आए वीडियो में वह महिला को लातों से , कभी बेल्ट से तो कभी मुक्के से पीटता दिख रहा है और महिला बुरी तरह से तड़प रही है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 13 सितंबर को हुई और मंगलवार को सामने आई. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

अधिकारी ने एजेंसी को बताया,'बलराजू ने अपनी पहली पत्नी भाग्यम्मा को प्रकाशम जिले के तारलुपाडु मंडल में बेवफाई के शक में बांधकर प्रताड़ित किया.'बलराजू की दो पत्नियां हैं. वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था और हाल ही में तारलुपाडु मंडल स्थित अपने गांव आया था.

पुलिस ने बताया कि वह (बलराजू) किसी बीमारी से पीड़ित था और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल गया था. उसने भाग्यम्मा से बच्चों के इलाज के खर्च के लिए पैसे लाने को कहा था. भाग्यम्मा ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह चार बच्चों की अकेली देखभाल करने वाली है और पैसे नहीं दे सकती. पुलिस ने बताया कि इससे गुस्साए बलराजू ने अपनी पत्नी को लकड़ी के खंभे से बाँध दिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि साथ ही बलराजू को भाग्यम्मा के किसी और के साथ संबंध होने का शक था, जिसके चलते उसने उसने ऐसी हैवानियत दिखाई. फिलहाल आरोपी फरार है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement