कर्नाटक: विवादों में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स', कोडवा समुदाय ने जताई आपत्ति

समुदाय के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका कहना है कि फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या को कर्नाटक के कूर्ग या कोडगु में कोडवा समुदाय के एक अधिकारी के रूप में दिखाने के बजाय तमिल के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement
विवादों में फंसी फिल्म 'स्काई फोर्स' (Photo: Movie poster) विवादों में फंसी फिल्म 'स्काई फोर्स' (Photo: Movie poster)

सगाय राज

  • बेंगलुुरु,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

भारत की पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'स्काई फोर्स' इस शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. अब यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है. फिल्म ने कर्नाटक के कोडवा समुदाय में रोष पैदा कर दिया है.

समुदाय के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका कहना है कि फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या को कर्नाटक के कूर्ग या कोडगु में कोडवा समुदाय के एक अधिकारी के रूप में दिखाने के बजाय तमिल के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं की मंशा पर उठाए सवाल

इसी समुदाय की वकील तान्या का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या के समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के पीछे फिल्म निर्माताओं की मंशा पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं, खासकर तब जब फिल्म उनके जीवन से प्रेरित होने का दावा करती है.

अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या को मरणोपरांत मिला था महावीर चक्र

स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है. फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर की वीरता और ग्रुप कैप्टन आहूजा, जिनकी भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं, के प्रयासों को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement