'वक्फ की जमीन पर बनी है नई संसद...' पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल का बड़ा दावा

अजमल ने यह भी घोषणा की कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद असम में वक्फ बोर्ड की जमीनों का सर्वेक्षण करेगी, ताकि इस बिल को चुनौती दी जा सके. उन्होंने दावा किया कि नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement
असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल. (फाइल फोटो) असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख और AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत में नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है.' वक्फ बिल पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों ने इस बिल की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का बहिष्कार किया है. अजमल ने कहा कि पांच करोड़ लोगों ने जेपीसी को संदेश भेजकर इस बिल का बहिष्कार करने की अपील की है, जो बताता है कि इस बिल को लेकर लोगों में कितनी नाराजगी है.

Advertisement

असम के लिए किया ये ऐलान

अजमल ने यह भी घोषणा की कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद असम में वक्फ बोर्ड की जमीनों का सर्वेक्षण करेगी, ताकि इस बिल को चुनौती दी जा सके. उन्होंने दावा किया कि नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

विपक्ष दलों ने जेपीसी बैठक का किया बहिष्कार

बता दें कि वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की बैठक में सोमवार और मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सदस्यों ने उन्हें गाली दी. विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल की JPC बैठक में फिर हंगामा, विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट, ओम बिरला को लिखी चिट्ठी

Advertisement

विपक्षी सांसदों का कहना था कि समिति की कार्यवाही नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक नहीं की जा रही है. कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, डीएमके के ए राजा, शिव सेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इस बैठक का विरोध किया था. (इनपुट- शारश्वत कश्यप)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement