रनवे पर थी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, नोज से आकर टकरा गई चील... फिर एअरलाइन ने लिया ये फैसला

आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा एअरपोर्ट पर टैक्सींग के दौरान एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से चील टकरा गई. इस घटना के बाद एयरलाइन ने बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए.

Advertisement
एअरपोर्ट पर विमान के नोज से आकर टकरा गई चील. (Photo: Representational) एअरपोर्ट पर विमान के नोज से आकर टकरा गई चील. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • विजयवाड़ा,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एअर इंडिया एक्सप्रेस की विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को टेकऑफ से पहले ही रद्द करना पड़ा, क्योंकि विमान को बर्ड हिट का सामना करना पड़ा. एअरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, टैक्सींग के दौरान रनवे पर विमान के नोज (सामने के हिस्से) से एक चील आकर टकरा गई थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना टेकऑफ से पहले हुई और जैसे ही बर्ड हिट की जानकारी मिली, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत रोक दिया गया. विमान की जांच के बाद फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए और उन्हें दूसरी उड़ानों से उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ें: इंदौर जा रही Air India की फ्लाइट को हवा में लेना पड़ा यू-टर्न, इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली लौटी

हालांकि घटना में किसी भी यात्री या क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. एअरलाइन ने यात्रियों से हुई देरी के लिए खेद जताया और कहा कि सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

बर्ड हिट की घटनाएं हवाई यात्रा के दौरान अक्सर चिंता का विषय बनती हैं. यह न केवल उड़ानों की सुरक्षा को प्रभावित करती हैं, बल्कि यात्रियों का शेड्यूल भी प्रभावित करती हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवाई अड्डों के आसपास पक्षियों की संख्या अधिक होने से ऐसे मामले सामने आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement