एअर इंडिया ने भारत से फिलीपींस के लिए पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत कर दी है. दिल्ली एयरपोर्ट से एअर इंडिया के विमान ने मनीला (फिलीपींस की राजधानी) के लिए पहली नॉन-स्टॉप अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी. यह फ्लाइट तय समय पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई. इस मनीला रूट की शुरुआत के साथ एअर इंडिया ने साउथईस्ट एशिया में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर ली है. अब इस रीजन में एअर इंडिया की सात देशों में आठ डेस्टिनेशन तक उड़ानें संचालित हैं.
भारत और फिलीपींस के बीच यात्रियों को नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी देने के साथ-साथ ये नई फ्लाइट्स फिलीपींस के यात्रियों को दिल्ली के माध्यम से एअर इंडिया के यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के मजबूत नेटवर्क तक पहुंचने के लिए नए कनेक्शन भी उपलब्ध कराती हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की मनीला फ्लाइट के उद्घाटन में लोग हुए शामिल:
एअर इंडिया की दिल्ली और मनीला के बीच की उड़ानें एयरलाइन के Airbus A321LR एयरक्राफ्ट से चलाई जा रही हैं. इस फ्लाइट में तीन तरह की सीटें बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकॉनमी, और इकॉनमी क्लास मिलती हैं, ताकि हर यात्री अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से विकल्प चुन सके. एअर इंडिया साउथईस्ट एशिया की उन कुछ एयरलाइनों में से है, जो single-aisle A321 एयरक्राफ्ट में बिजनेस क्लास के लिए पूरी तरह फ्लैट बेड की सुविधा देती है.
aajtak.in