ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी को प्रतिष्ठित 'आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन टु मीडिया' अवॉर्ड से नवाजा है. AIMA ने 22 सितंबर, 2021 को अपने अवॉर्ड समूह के 11वें संस्करण में उन्हें यह सम्मान दिया. इस अवॉर्ड का उद्देश्य कॉमर्स, आर्ट और सिनेमा जैसे विविध क्षेत्रों में मैंनेजमेंट को प्रोत्साहित करना है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट और साल 2017 से इंडिया टुडे समूह की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी ने इंडिया टुडे समूह को नए मीडिया युग में ले जाते हुए प्रभावी नेतृत्व किया है. वह परंपरागत मीडिया में इंडिया टुडे समूह की श्रेष्ठता को न्यू मीडिया की पहुंच और विस्तार के साथ तालमेल कायम करने के अपने विजन के लिए इस इंडस्ट्री में प्रख्यात हैं.
वह दिल से एक सीरियल आंत्रप्रेन्योर हैं. उन्होंने टेलीविजन चैनलों से लेकर ऐप, विश्वस्तरीय इवेंट की अगुवाई, समूह के लिए सोशल मीडिया रणनीति बनाने तक व्यापक दायरे वाले मीडिया प्रॉपर्टीज का अनुभव हासिल किया है. बेहतरीन विचार पेश करने और प्रोजेक्ट मैनेजर की उनकी प्रतिष्ठा ने हाल के वर्षों में उन्हें कई सम्मान दिलाया है, जिनमें से यह सबसे नया है.
इस डिजिटल युग में जन सामाजिक चेतना को फैक्ट चेक हुए न्यूज के साथ एकीकृत करने की कली पुरी की पथ प्रदर्शक दृष्टि इसी तरह का उदाहरण है. उनके नेतृत्व ने समूह के लिए यह संभव बनाया है कि लगातार ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करते हुए मजबूत-दर-मजबूत कदम आगे बढ़े, जैसे कि 'आजतक' का यूट्यूब चैनल दुनिया का ऐसा पहला और एकमात्र न्यूज चैनल है जिसे 'डायमंड प्ले बटन' हासिल हुआ है.
इस अवॉर्ड को हासिल करने पर कली पुरी ने कहा, ''यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है. यह कोरोना लॉकडाउन और अनलॉकडाउन के अंतहीन चक्रों के समय में आया है, जिसने मेरे नेतृत्व के हर पहलू की परीक्षा ली है. यह अवॉर्ड मीडिया में बेहतरीन योगदान के लिए है, इसलिए इसे मैं अपने नवीनतम और सबसे नए लॉन्च GNT को समर्पित करना चाहूंगी, जो गुड न्यूज टुडे कहलाने वाला हिंदी न्यूज चैनल है. हमारे खूबसूरत देश की अच्छी और शानदार चीजों पर रोशनी डालना इस चैनल का फोकस होगा. मैं AIMA के प्रति इस बात के लिए गहन कृतज्ञता व्यक्त करती हूं कि उसने यह अवॉर्ड देकर मुझे और मेरी टीम को प्रोत्साहित किया है, जिससे हमें लगातार गोल्ड स्टैंडर्ड की पत्रकारिता करने में मदद मिलेगी.''
AIMA मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड देश के सबसे प्रतिष्ठित लीडरशिप अवॉर्ड में से है और इसका काफी महत्व है. साल 2010 से ही उन्होंने खेल, मनोरंजन, मीडिया जैसे कई क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया है.
aajtak.in