तेलंगाना बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर भारत का गलत नक्शा लगाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि जिला कांग्रेस ने बेलगाम शहर में एक बैनर में भारत का ऐसा नक्शा लगाया जिससे छेड़छाड़ की गई थी. विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने इस बैनर को हटा दिया गया है.
बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस का भारत जोड़ो का नारा एक ढोंग है. बेलगावी अधिवेशन में लगाए गए इस मैप से साफ है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है. यह न केवल भारत की अखंडता पर चोट है, बल्कि यह उनकी राजनीतिक मंशा को भी उजागर करता है."
कांग्रेस ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा, 'वो हमारा मैप नहीं है. वो बीजेपी ने लगा दिया होगा. किसने लगाया वो मैप, वो असली मैप है क्या ? कांग्रेस ने जो मैप लगाया है वो ठीक है.बीजेपी को कांग्रेस के बेलगावी कार्यक्रम से जलन होती है.'
बीजेपी हुई हमलावर
तेलंगाना बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी (कमीशन विद कलेक्शन) मीटिंग के लिए लगाए गए आधिकारिक पोस्टरों में भारत का विकृत नक्शा दिखाया गया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है. अपने संरक्षक सोरोस को खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के मामलों से समझौता कर रही है. भारत की जनता कांग्रेस को इस देशद्रोह के लिए सबक सिखाएगी.'
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: डिप्टी CM शिवकुमार ने 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का किया ऐलान
आपको बता दें कि बेलगावी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह का कार्यक्रम हो रहा है. 1924 में बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था. शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित किया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने हाल ही में कहा था कि सरकारी कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर को सुवर्ण विधान सौधा के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा किया जाएगा.(पीटीआई इनपुट्स के साथ)
नागार्जुन