चुनाव प्रचार थमने के बाद गोल्डन टेंपल पहुंचे राहुल गांधी, टेका मत्था

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थमने के बाद देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई गाड़ियों का काफिला गोल्डन टेंपल पहुंचा.

Advertisement
गोल्डन टेंपल पहुंचे राहुल गांधी. गोल्डन टेंपल पहुंचे राहुल गांधी.

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थमने के बाद देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई गाड़ियों का काफिला गोल्डन टेंपल पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान पंजाब में 

महाराष्ट्र और झारखंड में थमा प्रचार

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार थम गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने जहां सत्ता बनाए रखने का दावा किया तो वहीं महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने मजबूती से वापसी की उम्मीद जताई है. वोटिंग 20 नवंबर को होनी है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Advertisement

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, 'हर कोई जानता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है. प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. मैं मणिपुर गया हूं. हमने सरकार से हिंसा रोकने के लिए कहा है. गृह मंत्री को अपना काम करना चाहिए, लेकिन किसी कारण से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने नफरत फैलाई है, इसलिए 'आग लगती है', आग सिर्फ कांग्रेस मिटा सकती है. हम प्यार और भाईचारे के बारे में बात करते हैं.'

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है. एक तरफ हमारा गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है. दूसरी तरफ वे हैं. वे ताकतें जो संविधान को कुचलना चाहती हैं, भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि वे संविधान को बदलना चाहते हैं. हमने कहा है कि हम जाति जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा, जानें 2019 से कितना अलग है इस बार का चुनाव

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement