Plane Crashed in Afghanistan: अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत का नहीं था, सरकार ने दी जानकारी

भारत के एक विमान के शनिवार रात अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरों के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पड़ोसी देश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत का नहीं था. सरकार ने रविवार को कहा कि छह लोगों को लेकर अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक छोटा विमान भारतीय नहीं था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

भारत के एक विमान के शनिवार रात अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरों के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पड़ोसी देश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत का नहीं था. सरकार ने रविवार को कहा कि छह लोगों को लेकर अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक छोटा विमान भारतीय नहीं था और विमान को थाईलैंड से मॉस्को की यात्रा के दौरान बिहार के गया हवाई अड्डे पर ईंधन भरा गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maldives ने इंडियन विमान से इमरजेंसी फ्लाइट को नहीं दी मंजूरी, इलाज न मिलने पर 14 साल के लड़के की मौत

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्कन रजिस्टर्ड छोटा विमान है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.' इससे पहले अफगान मीडिया में दावा किया जा रहा था यह विमान भारतीय है. इसमें यह भी कहा गया कि यह एक एयर एम्बुलेंस था.

अफगानिस्तान के टेलीविजन नेटवर्क ‘टोलो न्यूज’ ने ‘एक्स’ में दावा किया था कि बदख्शां प्रांत के जिबाक और खुरान-मुंजान जिलों के साथ तोपखाना पर्वतीय क्षेत्र में एक भारतीय यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि विमान थाईलैंड के उटापाओ हवाईअड्डे से रवाना हुआ था.

Advertisement

दुर्घटना के बारे में क्या आई थी खबर
रूसी विमानन अधिकारियों ने रविवार को कहा कि छह लोगों के साथ एक चार्टर विमान रडार स्क्रीन से गायब हो गया. वह शनिवार को अफगानिस्तान के सुदूर उत्तर बदख्शां प्रांत में एक दूरदराज के पहाड़ी इलाके में उड़ान भर रहा था. रूसी विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने कहा कि विमान एक चार्टर एम्बुलेंस था जो थाईलैंड के पटाया में उटापाओ हवाई अड्डे से भारत और उज्बेकिस्तान होते हुए मास्को तक जा रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement