अदार पूनावाला ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, बोले- वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर देंगे जोर

अदार पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स अक्टूबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इसकी दो डोजें लोगों को दी जाएगीं. अभी कीमतों पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. जैसे ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा, लोगों को सूचना दे दी जाएगी.

Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला (फाइल फोटो-PTI) सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला (फाइल फोटो-PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • वैक्सीनेशन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर
  • अदार पूनावाला ने की गृहमंत्री से मुलाकात
  • कोवोवैक्स अक्टूबर तक हो जाएगा लॉन्च

सीरम इंस्टीट्यूट (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने गृहमंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की. गृहमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सरकार हमें समर्थन दे रही है. हमारे और सरकार के बीच कोई वित्तीय संकट जैसी स्थिति नहीं है. हम कच्चे उत्पादों को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

अदार ने कहा कि हम केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं. उनकी तरफ से औद्योगिक स्तर पर वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए बड़ी मदद मिल रही है. कोवोवैक्स के उत्पादन पर अदार पूनावाला ने कहा कि इसे डीसीडीआई की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

Advertisement

अदार पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स अक्टूबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इसकी दो डोजें लोगों को दी जाएगीं. अभी कीमतों पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. जैसे ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा, लोगों को सूचना दे दी जाएगी. 2022 के छमाही तक इसे बच्चों के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा. हम वैक्सीन की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

घर पर रहकर करा रहे कोविड का इलाज? फिर भी मिलेगा इंश्योरेंस का लाभ, जानें कैसे 

कोवोवैक्स को अक्टूबर तक किया जा सकता है लॉन्च

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अमेरिका स्थित नोवावैक्स कंपनी के कोवोवैक्स वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन भी किया है. अमेरिका स्थित नोवावैक्स का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ वैक्सीन निर्माण को लेकर समझौता है. सीरम इंस्टीट्यूट ही कोविशील्ड वैक्सीन भी बनाती है. कोविशील्ड ही देश में व्यापक स्तर पर वैक्सीन उत्पादन कर रही है.

Advertisement

दरअसल 25 जून को, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि एसआईआई ने इस सप्ताह कोवोवैक्स के पहले बैच का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसे नोवावैक्स इंक ने विकसित किया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement