एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने BJP से दिया इस्तीफा, पार्टी नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

तमिलनाडु की एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बयान जारी कर बीजेपी छोड़ने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वह बीते 25 सालों से ईमानदारी से बीजेपी की सेवा कर रही थीं, लेकिन अब दुख के साथ पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement
तमिलनाडु की एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला (फोटो- इंस्टा अकाउंट) तमिलनाडु की एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला (फोटो- इंस्टा अकाउंट)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

तमिलनाडु की फेमस एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी से रिजाइन कर दिया है. उन्होंने बयान जारी कर बीजेपी छोड़ने की वजह बताई है. गौतमी ने दावा किया है कि बीजेपी के सीनियर सदस्य एक ऐसे व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने उनकी संपत्तियों को ठग लिया है.  

गौतमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, वह बीते 25 सालों से बीजेपी की सदस्य हैं और उन्होंने ईमानदारी से प्रतिबद्धता के साथ काम किया है. 

Advertisement

गौतमी ने यह भी दावा किया कि 20 साल पहले सी अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के मैनेजमेंट का काम सौंप दिया था. उन्होंने कहा, “मैंने उसे अपनी जमीन बेचने का काम सौंपा था और हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मुझे और मेरी बेटी को परिवार बताते हुए उसने धोखाधड़ी की है." 

एक्ट्रेस ने बयान में बताया, लंबी कानूनी कार्यवाही चल रही है, लेकिन उनकी पार्टी के लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. बल्कि कुछ सीनियर सदस्य अलगप्पन की मदद कर रहे हैं, यह जानकर वह बुरी तरह टूट गईं थीं. 

गौतमी ने बयान में कहा, "यह जानकर दुख होता है कि बीजेपी के कई लोग अलप्पगन को बचाने के लिए उसकी मदद कर रहे हैं. वह बीते 40 दिनों से फरार है." उन्हें अब भी उम्मीद है कि सीएम एमके स्टालिन, पुलिस विभाग और न्याय प्रणाली न्याय दिलाएंगे.  

Advertisement

गौतमी तडिमल्ला ने दावा किया कि उन्होंने बहुत दर्द और दुख के साथ बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह सिंगल पेरेंट के रूप में खुद को और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement