बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि बिहार से दिल्ली जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा में हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 2 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नीचे गिरी बस. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नीचे गिरी बस.

अमित श्रीवास्तव

  • इटावा,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ये हादसा इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ. शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई. हादसे के दौरान बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दो लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. मृतक महिला की पहचान नेपाल की रहने वाली सईदा खातून और मृत पुरुष की पहचान दरभंगा के रहने वाले 55 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है. हादसे में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद इटावा के डीएम-एसएसपी समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement