हैदराबाद में अचानक ब्लास्ट हुआ AC, दो लोग घायल, अस्पताल में कराए गए एडमिट

हैदराबाद के तलब कट्टा इलाके में एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर के फटने से दो लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. AIMIM विधायक जाफर हुसैन मेहराज ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और बेहतर इलाज और सहायता का आश्वासन दिया.

Advertisement
एसी ब्लास्ट में दो लोग घायल एसी ब्लास्ट में दो लोग घायल

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 AM IST

हैदराबाद के तलब कट्टा इलाके में हाल ही में एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान उजैर खान और सैयद अली हुसैन के रूप में की गई है. उन्हें तुरंत पास के प्रिंसेस एसरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

याकुतपुरा विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआईएम के विधायक जाफर हुसैन मेहराज ने डॉक्टर समीना ने घायल व्यक्तियों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने घायलों के परिवारों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा और आवश्यक हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गर्ल्स हॉस्टल में AC ब्लास्ट से लगी भीषण आग, लड़कियों ने कूद कर बचाई जान

पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है!

अस्पताल के अधिकारियों ने भी बताया कि दोनों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और उनका इलाज जारी है. पुलिस और संबंधित विभाग इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: AC ब्लास्ट के बाद घर के अंदर लगी आग, इंटीरियर डिजाइनर और रिटायर्ड बैंक मैनेजर की दम घुटने से हुई मौत

एसी ब्लास्ट के बाद इलाके में मची हड़कंप

घटना की प्रकृति के कारण इलाके में तहलका मचा हुआ है और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों को और ठीक करने पर ध्यान दिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement