गोवा दुनिया में सबसे खूबसूरत, बीजेपी ने 13 साल में भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई, लेकिन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अब तक जनता से माफी तक नहीं मांगी. केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले 13 साल में बीजेपी की सरकार ने न तो स्कूल बनाए, न अस्पताल सुधारे, न सड़कें, सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को घटना के बाद भाग जाने दिया गया. (Photo- X/Arvind Kejriwal) अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को घटना के बाद भाग जाने दिया गया. (Photo- X/Arvind Kejriwal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

गोवा में हो रहे जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मोबोर-कैवेलोसिम टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी चालकों से मुलाकात की. उन्होंने जेल्मेड में पार्टी के जिला पंचायत उम्मीदवार जेम्स फर्नांडीज के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने 13 साल में गोवा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. उन्होंने प्रमोद सावंत की सरकार को हफ्ता वसूली सरकार बताकर तंज कसा. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 25 लोगों की जान लेने वाले अरपोरा नाइट क्लब से गोवा की बीजेपी सरकार को हफ्ता पहुंचता था. उन्होंने कहा कि गोवा में सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है. आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा कि 15 लाख गोवावासियों में से 1 लाख परिवारों ने सेपुरा कैंपेन में हस्ताक्षर कर अपनी बदहाल सड़कों की शिकायत की है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक 43 हजार किमी विश्वस्तरीय सड़कें बना दी हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में भी सड़कें बन सकती थीं, लेकिन बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है.

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब भगवान ने पृथ्वी बनाई थी, उस वक्त सबसे खूबसूरत देश भारत को बनाया था. जब भगवान ने भारत को बनाया तो उन्होंने इसमें सबसे खूबसूरत जगह गोवा को बनाया. गोवा न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगह है. इसलिए पूरी दुनिया से पर्यटक गोवा देखने के लिए आते हैं. अपनी खूबसूरती के लिए गोवा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध था, लेकिन पिछले 13 सालों से यहां भाजपा की सरकार है और अब गोवा पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार के लिए प्रसिद्ध है. आज पूरी दुनिया में गोवा आरपोरा घटना के लिए प्रसिद्ध है.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 13 साल में भाजपा ने गोवा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. उन्होंने कहा, 'गोवा की जनता ने भाजपा को खूब वोट देकर जिताया, लेकिन बदले में भाजपा की सरकार ने जनता को सिर्फ भ्रष्टाचार, गुंडराज दिया. भाजपा सरकार ने न तो बच्चों के लिए स्कूल बनवाए, न इलाज के लिए अस्पताल बनवाए, न सड़कें बनाईं. बिजली, पानी तक नहीं दिया. इन 13 सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. अरपोरा नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत हो गई. इसके लिए सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है. सार्वजनिक जगह पर खुलेआम अरपोरा नाइट क्लब चल रहा था. नाइट क्लब के पास ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं था, अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, ट्रेड लाइसेंस नहीं था, एक्साइज लाइसेंस नहीं था, बिल्डिंग परमिशन नहीं थी. बिना बिल्डिंग परमिशन के क्लब को बिजली और पानी का कनेक्शन कैसे मिल गया?'

नाइट क्लबों से भाजपा को पहुंचाता है हफ्ता: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एक साल पहले ही स्थानीय पंचायत ने नाइट क्लब को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी नाइट क्लब चल रहा था, क्योंकि नाइट क्लब वाले भाजपा सरकार को हफ्ता पहुंचाते थे. ऐसे कैसे हो सकता है कि सीएम प्रमोद सावंत को पता नहीं था कि आरपोरा जैसा अवैध नाइट क्लब चल रहा है. उनको पता था. लेकिन मुख्यमंत्री अफसरों, विधायकों, मत्रियों को भी पैसे देते थे. प्रमोद सावंत की सरकार हफ्ता वसूली सरकार है. आरपोरा जैसे न जाने कितने नाइट क्लब अवैध रूप से पूरे गोवा में चल रहे हैं, जहां कल को किसी और परिवार के सदस्य की मौत हो सकती है. यह हफ्ता वसूली सरकार है, जो गोवा के लोगों की जिंदगी के साथ खेल रही है.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गोवा के अंदर पैसे के दम पर हर तरह की अवैध गतिविधि हो सकती है. भाजपा की भ्रष्ट सरकार में पैसे देकर कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नाइट क्लब के मालिकों को रातों-रात देश छोड़कर भगा दिया गया. लेकिन अगर आप छोटे कारोबारी या दुकानदार हैं और आपको बिजली-पानी के कनेक्शन चाहिए, जमीन की रजिस्ट्री करवानी है, बिल्डिंग प्लान पास करवानी है तो इनमें से कोई भी अनुमति बिना पैसे दिए नहीं मिल सकती है. अरविंद केजरीवाल ने सीएम प्रमोद सावंत को चुनौती देते हुए कहा कि वह एक भी ऐसी गतिविधि बता दें जो बिना पैसे दिए हो सकती है. उन्होंने कहा, 'प्रमोद सावंत की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. अरपोरा घटना के लिए सीएम प्रमोद सावंत को गोवा की जनता से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही, सभी प्रतिष्ठानों के अंदर सुरक्षा के मानकों को सुनिश्चित करवाना चाहिए.'

सिर्फ AAP ईमानदार और सरीफों की पार्टी है: केजरीवाल

केजरीवाल ने दावा किया कि सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो ईमानदार और सरीफों की पार्टी है, जो विकास करती है. उन्होंने कहा, 'पिछली गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दो विधायक बेंजी और क्रू शिल्वा जीते थे. हमारे दोनों विधायकों या इनके स्टाफ ने किसी काम के लिए एक पैसा किसी से नहीं लिया है. दोनों विधायकों ने विधायक फंड समेत अन्य फंड से अपने निर्वाचन क्षेत्र में ढेरों काम करवाए. कोई ठेकेदार नहीं कह सकता है कि इन दोनों ने उनसे कभी कमीशन मांगा हो. हमारे दोनों विधायक कट्टर ईमानदार हैं. गोवा में प्रसिद्ध है कि अगर कोई विधायक बन जाए तो पांच साल में उसकी कोठियां, कार, जमीनें बन जाती हैं. मैं चुनौती देता हूं कि कोई यह नहीं कह सकता है कि हमारे विधायकों ने किसी को धमकी दी हो. दोनों विधायकों ने अपने कार्यालय में क्लीनिक खोले हुए हैं. जहां फ्री में दवाइयां मिलती हैं.'

Advertisement

कोल सेट्टी से गोवा के हिस्से में प्रदूषण आएगा: केजरीवाल

उन्होंने कहा कि गोवा के सेलवोना में कोयले की सेट्टी बन रही है. जनता इसका विरोध कर रही है, क्योंकि कोयले की सेट्टी होगी तो प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोल सेट्टी से गोवा को कुछ नहीं मिलेगा. ये लोग बड़े-बड़े कारपोरेट के साथ मिले हुए हैं. इससे अडानी जैसे लोगों को फायदा होगा. कोल सेट्टी से गोवा के हिस्से में प्रदूषण आएगा और मुनाफा अडानी के हिस्से में आएगा. इसलिए सीएम प्रमोद सावंत को चुनना पड़ेगा कि वह अडानी के साथ हैं या गोवा के लोगों के साथ हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह जिला पंचायत चुनाव 2027 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में बदलाव की शुरूआत है. मेरी अपील है कि अगर आप ईमानदार सरकार, विकास चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें और अगर भ्रष्टाचार, गुंडाराज और धमकी चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement