बिना मास्क के नजर आए PM मोदी, AAP ने ट्विटर पर कसा तंज

आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो साझा कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. वीडियो में पीएम मोदी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

Advertisement
AAP द्वारा साझा वीडियो का एक ग्रैब AAP द्वारा साझा वीडियो का एक ग्रैब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • AAP का पीएम मोदी पर तंज
  • मास्क जरूर पहनें: AAP

कोरोना काल के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं, साथ ही वो किसी स्टॉल पर मास्क लेने से इनकार करते दिख रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मास्क पहनें, मोदीजी के जैसे ना बनें’.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों के द्वारा मास्क ना पहनने के मसले को उठाया जा रहा है. 

AAP द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हैंडीक्राफ्ट के कुछ स्टॉल के पास चल रहे हैं, जहां उनके पीछे लोगों का जमावड़ा है. पीएम मोदी इसी दौरान एक स्टॉल पर रुकते हैं, जहां वॉलंटियर उनसे मास्क लेने की अपील करता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

आम आदमी पार्टी समेत अन्य कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मास्क ना पहनने पर पीएम मोदी की आलोचना की है और कोरोना काल में मास्क है जरूरी के उन्हीं के मंत्र को याद दिलाया है. 

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार मास्क पहनने और दो गज दूरी रखने का संदेश दिया गया है. सरकार की ओर से गाइडलाइन्स जारी की गई हैं कि जबतक वैक्सीन नहीं आती है और कोरोना खत्म नहीं होता, नियमों का पालन जरूरी है.

Advertisement

(ये वीडियो AAP ने साझा किया है, aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement