आज का दिन: नगालैंड मामले में सरकार पर विपक्ष हमलावर, फायरिंग में मारे गए थे 14 लोग

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में कल सिक्योरिटी फोर्सेस की फायरिंग में 14 सिविलियन्स ने अपनी जान गंवा दी. इस दौरान वहाँ के लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. और इसी आगजनी में एक सेना के जवान की भी जान चली गई. सुनिये आजतक रेडियो पर...

Advertisement
Nagaland firing case Nagaland firing case

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में कल सिक्योरिटी फोर्सेस की फायरिंग में 14 सिविलियन्स ने अपनी जान गंवा दी. इस दौरान वहाँ के लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. और इसी आगजनी में एक सेना के जवान की भी जान चली गई. असम राइफल्स ने बताया कि 'दरअसल, विद्रोहियों के संभावित मूवमेंट की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर इलाक़े में स्पेशल अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी. लेकिन मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति थी, जिसके चलते ये घटना हुई.

Advertisement

घटना की ख़बर आते ही विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया. उधर सेना की टुकड़ी ने हालांकि इस घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश तो दे दिए हैं. लेकिन ये मामला 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी थोड़ा उलझा हुआ है पूरी तरह समझ नहीं आ सका, तो अब एग्जैक्टली हुआ क्या था? इस घटना को लेकर? जांच की क्या स्थिति है? और सेना का क्या कहना है?

कोरोना की अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है और उसका कारण साउथ अफ्रीका से आया नया वैरिएंट ओमीक्रान है. पहले कर्नाटक में दो केसेस आए, फिर मुंबई में और अब दिल्ली जयपुर तक में इसके केस आ चुके हैं. कल ओमीक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले हैं. इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं. यहां एक परिवार के 4 सदस्य हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.

Advertisement

इससे पहले पुणे में एक और इससे सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में इस नए वैरिएंट का संक्रमण मिला था. दिल्ली में एक मरीज इससे संक्रमित मिला है. इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 केस हो गए हैं.कहा जा रहा कि विदेश यात्राओं से लौटे लोग टेस्टिंग से बचने के लिए चुपके चुपके निकल भी जा रहे हैं जिससे ख़तरा और बढ़ता नजर आ रहा है. तो तमाम पाबंदियों और सरकारी एलान के बाद भी ओमीक्रॉन के बढ़ते केसेस भारत के लिए चिंतित करने वाली बात है. इसके इतर साउथ अफ्रीका का गौटेंग जहां इस नए वैरिएंट की पुष्टि सबसे पहली बार हुई थी, वहां भी अब तक हालत खराब ही है. तो ये वैरिएंट वहां किस रफ़्तार से बढ़ रहा है? हॉस्पिटलाइजेशन की क्या स्थिति है, इस पे अब तक जो डाटा उपलब्ध है, वो क्या इशारा करता है? भारत में तीसरी लहर आने की आशंका कब तक है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे और आख़िरी टेस्ट का आज चौथा दिन है. न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में लचर प्रदर्शन के बाद भारत ने अपनी दोनों पारियों में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. और अभी 400 रन न्यूज़ीलैंड को और बनाने हैं लेकिन उनके महज 140 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके हैं. कुल मिला कर आज के दिन का मैच ऐसा है कि शुरू होते ही भारत से जीत की दूरी घटती रहेगी. यानी इस मैच में अभी के लिहाज से औपचारिकता ही बस बची है. अब देखना बस ये है कि ये मैच आधे दिन तक जाता है या नहीं. क्योंकि इस पूरे मैच में जैसी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही है, उस हिसाब से पांच विकेट गिर जाने के बाद ये और मुश्किल है. तो न्यूजीलैंड के इस तरह ढह जाने का क्या कारण है? कौन होगा मैन ऑफ़ द मैच और साउथ अफ्ऱीका दौरे से पहले कितनी मज़बूत है टीम इंडिया?

Advertisement

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

6 दिसंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement