आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 7 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हई है. आज शाम टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भी हुआ. मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बांदा जेल (Banda Jail) में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money laundering case) में दर्ज केस पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी (ED) ने दर्ज केस में मुख्तार अंसारी से पहले दिन बांदा जेल में 6 घंटे पूछताछ की है. माना जा रहा है कि ईडी सोमवार को भी मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में पूछताछ कर सकती है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से देश के साथ-साथ पंजाब की भी जनता परेशान है. केंद्र सरकार ने जैसे ही पेट्रोल पर 5 रुपये लीटर और डीजल पर 10 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई. चुनाव वाले राज्यों ने तुरंत वैट (VAT) में कटौती कर जनता को डबल गिफ्ट दे दिया.
काफी अरसे से राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग टीम के कोच का पद संभाल रहे भास्कर भट्ट का विश्व चैम्पियनशिप से पहले सीनियर महिला मुक्केबाजी टीम का कोच बनना तय है. क्योंकि भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) ने हाई परफार्मेंस निदेशक राफेल बर्गमास्को और मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर के अनुबंधों को आगे नहीं बढ़ाया है.
टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप 2021 जीतने का सपना टूट गया है. रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात दे दी है, इसी के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अगर इस मैच में अफगानिस्तान की जीत होती, तब टीम इंडिया के लिए कोई चांस बन सकता था.
जायडस कैडिला की तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D को इस महीने राष्ट्रीय एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. जिससे भारत में अब बच्चों को भी कोरोना का टीका जल्द लग सकेगा. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को इस वैक्सीन की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.
ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बेल जरूर मिल गई है, लेकिन उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है. आज यानी की रविवार को एनसीबी की SIT टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. IPS अधिकारी संजय सिंह उनसे पूछताछ करने वाले थे. लेकिन आज आर्यन समन के बावजूद भी एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे.
अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी एटीएस ने आरोपी मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला ही धर्मांतरण कराने वालों को फंडिंग कर रहा था. साथ ही वो जहांगीर आलम और कौसर से भी सपर्क में था. अब्दुल्ला मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दावा सेंटर का काम देखता था. एटीएस को अब्दुल्ल के खातों में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं. अब्दुल्ला के बैंक खातों में 75 लाख रुपये की फंडिंग हुई थी, जिसमें से 17 लाख विदेश से आए थे.
(इनपुटः संतोष शर्मा)
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद राज्य सरकारें भी वैट टैक्स घटाने लगीं हैं. पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने का फैसला लिया है. इसके बाद पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. तेल की नई कीमतें रविवार रात से लागू होंगी. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि 20 साल में पहली बार वैट टैक्स में कटौती गई है. उनके मुताबिक, इस फैसले से राज्य सरकार को 900 करोड़ रुपये का घाटा होगा.
(इनपुटः मनजीत सहगल)
पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है. इस बार उसने मासूम मछुआरों पर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी नौसैनिकों ने गुजरात तट के पास अरब सागर में भारतीय मछुआरों पर फायरिंग की है. हालांकि, अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने आनी बाकी है.
(इनपुटः गोपी घांघर)
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजने का आदेश सुनाया है. इससे पहले पीएमएलए कोर्ट ने देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ ईडी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. ईडी की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने पीएमलएए कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया और देशमुख को 12 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
(इनपुटः विद्या)
100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत के खिलाफ ईडी बॉम्बे हाईकोर्ट चली गई है. इस मामले में ईडी ने देशमुख की हिरासत मांगी थी लेकिन पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया था. इसी आदेश के खिलाफ ईडी ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अनिल देशमुख 12 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं.
(इनपुटः विद्या)
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद अब सियासत और तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी बंगाल ममता सरकार के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. ये प्रदर्शन ममता सरकार की ओर से अभी तक तेल की कीमतों पर वैट नहीं घटाए जाने के विरोध में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी 9 से 12 नवंबर तक प्रदेश में जुलूस और रैलियां निकालेगी.
(इनपुटः अनुपम मिश्रा)
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने सरकार से मुफ्त राशन बांटने की योजना 6 महीने और बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन की सुविधा 30 नवंबर को खत्म हो रही है, जिसे कोरोना के चलते और 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए.
(इनपुटः सूर्याग्नि रॉय)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. करीब 341 किमी लंबा ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा. ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चंद सराय गांव से शुरू होगा.
(इनपुटः संतोष शर्मा)
दिल्ली में आज आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देजर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. ये बैठक NDMC कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं.
IRCTC की ओर से चलाई जा रही 'रामायण सर्किट दर्शन ट्रेन' आज दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी. ये ट्रेन यात्रियों को श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी. पूरी यात्रा में कुल 17 दिन लगेंगे. ये ट्रेन यात्रियों को श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए जो शुक्रवार की तुलना में 0.7% कम हैं. हालांकि, मौतों की संख्या अब भी चिंता बढ़ाने वाली है. पिछले 24 घंटे में 526 मरीजों की मौत हो गई. अकेले केरल में ही 467 मरीजों की मौत हुई. लेकिन राहत वाली बात ये है कि रिकवरी भी बढ़ रही है, जिससे एक्टिव केसेस की संख्या कम हो रही है. देश में अब 1,44,845 एक्टिव केस हैं. ये आंकड़ा 260 दिनों बाद सबसे कम है.
100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में ले सकती है. बताया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट जाने की तैयारी में है ताकि देशमुख की कस्टडी ले सके. हाल ही में सीबीआई ने एक 'बिचौलिये' को गिरफ्तार किया है और दावा है कि उससे कुछ सुराग मिले हैं. दिल्ली सीबीआई के कुछ अधिकारी मुंबई में ही मौजूद हैं. वसूली केस में मुंबई कोर्ट ने देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
(इनपुटः मुनीष पांडे)
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक ऑडियो जारी किया है. इसमें एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह और सैनविल डिसूजा के बीच बातचीत का दावा है. वहीं, मलिक ने आज फिर 10 बजे मिलने की बात कही है. माना जा रहा है कि 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मलिक और कई बड़े खुलासे कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी के आवास को निशाना बनाया. इराकी सेना ने इसे पीएम की हत्या की कोशिश बताया है. हालांकि, इस हमले में कादिमी बाल-बाल बच गए.
आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के साथ खत्म होगी. कोरोनाकाल में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये पहली बैठक होगी, जो फिजिकल होगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-- BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, 5 राज्यों में चुनावों पर होगा मंथन
अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है. पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% है. ये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी ज्यादा है. इस सर्वे में जो बाइडेन की 44% और जॉनसन की एप्रूवल रेटिंग 40% है. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन की एप्रूवल रेटिंग 36% है.
मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस किया है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में मलिक के खिलाफ केस दायर किया है और 1.25 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने बताया कि मलिक वानखेड़े परिवार को धोखेबाज और मुस्लिम बता रहे हैं.
(इनपुटः विद्या)
दिल्ली में दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी का असर अब तक दिखाई पड़ रहा है. राजधानी कि हवा अब भी जहरीली बनी हुई है. दिल्ली में एयर क्वालिटी अब भी 'गंभीर' बनी हुई है. रविवार सुबह यहां AQI 436 पर रहा.
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.भारत में हर किसी की नज़र इस मैच पर टिकी है. वो इसलिए क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तब भारत के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल सकते हैं. लेकिन अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और भारत की उम्मीदें यहीं खत्म हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-- T20 WC, Afg Vs Nz: जिसकी दुआ मांग रहे भारतीय फैंस, टीम इंडिया को झटका भी दे सकती है अफगानिस्तान की वो 'जीत'