Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरफ बढ़े. वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस बार उनके निशाने पर भाजपा या उसका कोई नेता नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं. अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी करके जहां कांग्रेस को परेशान कर दिया, वहीं भाजपा को कटाक्ष करने का मौका दे दिया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
लंदन में जयशंकर की कार को रोकने की कोशिश की गई लंदन में जयशंकर की कार को रोकने की कोशिश की गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरफ बढ़े. वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस बार उनके निशाने पर भाजपा या उसका कोई नेता नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं. अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी करके जहां कांग्रेस को परेशान कर दिया, वहीं भाजपा को कटाक्ष करने का मौका दे दिया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश, तिरंगा फाड़ा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरफ बढ़े. वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

2) 'जो दो-दो बार फेल हुआ उसे PM कैसे बना दिया?', मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस बार उनके निशाने पर भाजपा या उसका कोई नेता नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं. अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी करके जहां कांग्रेस को परेशान कर दिया, वहीं भाजपा को कटाक्ष करने का मौका दे दिया.

Advertisement

3) '370 पहला कदम, कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी का इंतजार...', लंदन में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में कहा है कि पाकिस्तान ने भारत से जो हिस्सा (POK) चुराया है, अब उसकी वापसी का इंतजार है. उस हिस्से के भारत में शामिल होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति स्थापित हो जाएगी.

4) 'बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो तुम्हारी मौत तय है, जहन्नुम का कहर बरपा देंगे...', ट्रंप की हमास को लास्ट वार्निंग!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मसले पर दूरगामी फैसले लेने के बाद अब फिर से इजरायल के एजेंडे पर लौट आए हैं. ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाकर रखे इजरालियों को वापस करने के लिए हमास को सख्त और आखिरी चेतावनी दी है.

5) 'ट्रंप की फॉरेन पॉलिसी कारोबार जैसी, फायदे के लिए बदलते रहेंगे...', बोले फरीद जकारिया

जाने-माने पत्रकार और जियो पॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया का कहना है कि ट्रंप अपने फायदे के हिसाब से एजेंडा तय करते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से समय-समय पर उन्हें बदलते रहते हैं. ट्रंप चूंकि कारोबारी मिजाज के शख्स हैं तो वह हमेशा यह देखते हैं कि उन्हें कहां से लाभ हो रहा है ताकि वह अपने हिसाब से वहां दबाव बना सकें. ट्रंप सामने वाले को हार या जीत का ऑप्शन नहीं देते. वह हमेशा जीतते हैं और सामने वाला हारता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement