कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने इसे लेकर ऐलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को होने जा रही बैठक से पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा सौंप देंगे. वहीं, शेयर बाजार में बीते दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं, शेयर मार्केट में आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी ग्रीन जोन में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है, तो साउथ कोरिया के कोस्पी समेत ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1- कनाडा से बड़ी खबर! PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा
पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नेशनल कॉकस की बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रूडो को लगा कि उन्हें कॉकस की बैठक से पहले इस्तीफे को लेकर बयान जारी करना चाहिए ताकि यह नहीं लगे कि उन्हें उनकी ही पार्टी के सांसदों ने बाहर कर दिया.
2- जब आधी हो जाती थी गर्मियों में दिल्ली की आबादी... उस दौर की राजधानी की कहानी!
दिल्ली का इतिहास महाभारत के जितना ही पुराना है. महाभारत काल में इसे इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था. इतिहासकारों का मानना है कि इसके बाद भी दिल्ली शहर 7 बार बसी और हर बार उजड़ी. विदेशी लुटेरे आते गए, शहर को लूटते-खसोटते गए, जमकर कत्लेआम किया लेकिन मिटा नहीं पाए.
3- आज किस करवट बैठेगा शेयर बाजार? खुलने से पहले मिल रहे ये संकेत
शेयर मार्केट में आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) ग्रीन जोन में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है, तो साउथ कोरिया के कोस्पी समेत ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं. सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की शुरआत हो गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.
aajtak.in