स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर 28 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच योगी सरकार ने प्रदेश में स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं...पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें
लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक, PM मोदी बोले- ये खालीपन भरा नहीं जा सकता
स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर 28 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. केंद्र सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में होगा.
UP School Update: यूपी में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन नियमों के साथ लगेंगी ऑफलाइन क्लासेज़
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच योगी सरकार ने प्रदेश में स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारी जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज को 7 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अग्रिम आदेश तक खोला जाएगा.
इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. भारतीय टीम के इस यादगार प्रदर्शन के बाद इनामों की बौछार हुई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता मिली. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 3 पाकिस्तानी स्मगलरों को ढेर कर दिया. इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है. बीएसएफ के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने स्मगलिंग की कोशिश कर रहे तीन ड्रग्स स्मगलरों को ढेर कर दिया. इनके पास से 36 पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है.
यूपी में सियासी हलचल के बीच रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) ने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ में शनिवार को अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुंडा से छह बार विधायक रहे राजा भैया पहली बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) के सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस दौरान राजा भैया ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा (Property Details) दिया. शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी चल सम्पति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये है. वहीं राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह (Bhanvi Kumari Singh) के नाम 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये की चल संपत्ति है.
'भारत को उनकी जरूरत है', Lata Mangeshkar की तबीयत पर Sonia Gandhi ने जताई चिंता
दुनियाभर के फैंस के दिलों में बसने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रह है. बीते दिन लता मंगेशकर के अचानक से तबीयत बिगड़ने की खबर ने लाखों फैंस को दुखी कर दिया था. हर कोई लता मंगेशकर के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लता दीदी की तबीयत को लेकर चिंता जताई है और उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना की है.
aajtak.in