इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने टिकट बुकिंग में बड़े स्तर पर हो रही धांधली को कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे IRCTC ऐप्लीकेशन में कुछ बदलाव कर चुका है और कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे आम यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
अब कोई भी अनाधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट IRCTC के प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट बनाकर यात्री के लिए कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ाने के लिए एक साथ कई कोशिशें नहीं कर सकेगा.
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
3- 1 दिन में 2700 रुपये बढ़ी चांदी की कीमत, 'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक बोले- अब 3 गुना चढ़ेगा भाव!
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार रात चांदी का हाजिर भाव करीब 2,700 रुपये बढ़कर 1,00,460 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को MCX और हाजिर बाजार में इसमें गिरावट आई.
4- अफगानिस्तान, म्यांमार, ईरान... ट्रंप ने 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लगाई पाबंदी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश (प्रोक्लेमेशन) जारी कर 12 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इसके अलावा उन्होंने 7 अन्य देशों से यात्रा पर भी आंशिक पाबंदी लगाई गई है, इनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं.
5- पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, इशाक डार बोले- युद्ध दूर की बात, सिंधु के पानी पर लगाने लगे गुहार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर भारत के साथ व्यापक बातचीत चाहता है जबकि भारत सिर्फ आतंकवाद पर फोकस करना चाहता है. ऐसे नहीं होता. हमसे ज्यादा गंभीर कोई नहीं है. इसके लिए दोनों देश जिम्मेदार है.
aajtak.in