खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ सम्मेद शिखर जी पर्यटन स्थल घोषित करने वाले फैसले को वापस लिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ कंझावला मामले में आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. सम्मेद शिखर जी पर केंद्र का बड़ा फैसला, पर्यटन पर लगाई तत्काल रोक, कमेटी भी बनाई
झारखंड में सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के फैसले का जैन समाज देशभर में विरोध कर रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पर्यटन और ईको टूरिज्म पर तत्काल रोक लगा दी है. इस पर एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि झारखंड सरकार तुरंत जरूरी कदम उठाए.
2. कंझावला केस में चार दिन की और रिमांड पर भेजे गए पांच आरोपी, जानिए पुलिस ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?
कंझावला केस में पांचों आरोपियों को एक बार फिर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस बार कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर की है. इस केस के जांच अधिकारी ने कोर्ट को अब तक की रिपोर्ट से अवगत कराया. इसके साथ ही बताया कि अभी आरोपियों से आगे पूछताछ किया जाना जरूरी है, ताकि मजबूत साक्ष्य जुटाए जा सकें. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन और अपनी हिरासत में रखने की अनुमति दे दी है.
3. मरीजों से भरे पड़े अस्पताल, व्हीलचेयर पर बैठकर ऑक्सीजन ले रहे मरीज... चीन में कोरोना की खौफनाक तबाही
चीन में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजधानी बीजिंग के अस्पताल कोरोना मरीजों से पटे पड़े हैं. कोरोना मरीजों की वजह से अस्पतालों के बिस्तर कम पड़ रहे हैं. अस्पताल पहुंच रहे इन मरीजों में बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पतालों के हॉलवे में स्ट्रैचर पर मरीजों को लेटे देखा जा सकता है. ये मरीज व्हीलचेयर्स पर बैठे-बैठे ही ऑक्सीजन लेने को मजबूर हैं.
4. Delhi To Goa: अब दिल्लीवालों के लिए गोवा जाना और भी आसान, Indigo ने दी सौगात... लगेगा बस इतना वक्त
अगर आप दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गोवा जाने की सोच रहे हैं. लेकिन 1900 किलोमीटर के इस सफर में लगने वाला समय आपके लिए परेशानी बन रहा है, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, अब आप तीन घंटे से भी कम समय में ये सफर पूरा कर सकते हैं. इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने गुरुवार से न्यू गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mopa,North Goa) से परिचालन शुरू कर दिया है.
5. IND vs SL T20 Series: 'पागलपन का भी एक तरीका होना चाहिए...', टीम इंडिया पर बरस पड़े इरफान पठान
दूसरे टी20 मुकाबले से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खास नसीहत दी है. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत के बैटिंग माइंडसेट के बारे में बात करते हुए कहा है कि पागलपन का भी एक तरीका होना चाहिए. इरफान पठान ने भारतीय टीम को गुच्छों में विकेट नहीं खोने की सलाह दी. गौरतलब है कि पहले टी20 मुकाबले में भारत ने समूहों में विकेट गंवाए थे.
aajtak.in