Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के 25वें दिन इजरायली सेना ने सुरंगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. इस बीच पीएम नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर हमास के सामने सरेंडर करने जैसा है.

Advertisement
इजरायली पीएम नेतन्याहू (फाइल फोटो) इजरायली पीएम नेतन्याहू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के 25वें दिन इजरायली सेना ने सुरंगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. इस बीच पीएम नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर हमास के सामने सरेंडर करने जैसा है. उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में कहा, I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बने हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं. इसे देखने के लिए अब तक 1.53 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं.

Advertisement

1- 'सीजफायर हमास के सामने सरेंडर करने जैसा', PM नेतन्याहू बोले- जीतने तक लड़ाई जारी रखेगा इजरायल  

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के 25वें दिन इजरायली सेना ने सुरंगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. एक तरफ इजरायली सेना हमास पर गाजा में घुसकर हमले कर रही है तो दूसरी तरफ लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्ला पर भी ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर रही है. इस सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया है कि हमास के खिलाफ युद्ध में सीजफायर नहीं होगा.

2- 'I.N.D.I.A गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं', MP में सपा-कांग्रेस विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में कहा, I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ आंतरिक कलह, जो नहीं होनी चाहिए थी, देखी जा सकती है. खासकर उन चार-पांच राज्यों में जहां चुनाव हो रहे हैं. हमने देखा है कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे से लड़ रहे हैं. दोनों दल कह रहे हैं कि वे यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है. शायद इन राज्य चुनावों के बाद हम फिर मिलेंगे और साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

3- पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के पांच साल पूरे, अब तक कितने पर्यटक आए? 

प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का सपना देखा था. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने साल 2013 में इसका शिलान्यास किया था और पीएम बनने के बाद साल 2018 में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में स्टैचू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित किया था. तकरीबन 2989 करोड़ में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हुई जहां पर अब तक 1.53 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं. इस प्रतिमा के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए साथ ही गुजरात और देश के पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्थल भी मिला.

4- महाराष्ट्र में और तेज हुई मराठा आंदोलन की आग, विधायकों के घर फूंक रहे गुस्साए आंदोलनकारी 

महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की आग अब तेजी से फैल रही है. गुस्साए मराठा प्रदर्शनकारी अब विधायकों के आवासों, दफ्तरों और व्यवसायों को निशाना बना रहे हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से कई ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार गुट के कार्यालय को तक निशाना बना लिया है. इसके अलावा एक विधायक के होटल (होटल सनराइज) को भी आग के हवाल कर दिया गया है. 

Advertisement

5- World Cup 2023 Semi Final Scenario: पाकिस्तान-श्रीलंका की अटकी सांसें, अफगानिस्तान-इंग्लैंड भी सेमीफाइनल की रेस में, देखें समीकरण

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि साउथ अफ्रीका एकदम दहलीज पर खड़ा है. मगर तीसरे और चौथे नंबर के लिए अब भी सभी 8 टीमों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement