देश के एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने डिफेंस डिलीवरी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली लड़ाई के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में एयर चीफ मार्शल ने रक्षा सौदों की आपूर्ति में देरी पर निराशा जताते हुए कहा कि 'एक भी प्रोजेक्ट- Not a single project' समय पर पूरा नहीं हुआ है. वहीं, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर किया जा रहा है और इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी दिया जा रहा है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने डिफेंस डिलीवरी में देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि "इसलिए, यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करना चाहिए, हम ऐसा वादा क्यों करें जिसे पूरा नहीं किया जा सकता." "कभी-कभी अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय ही हमें यकीन हो जाता है कि यह काम पूरा नहीं होने वाला है."
2- पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम... पांच साल में सीधा ₹5 लाख का फायदा, टैक्स भी बचेगा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर किया जा रहा है और इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी दिया जा रहा है.
3- कैसे छपा भारत में पहला हिंदी अखबार, क्या था इसका नाम? हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जानें पूरी कहानी
30 मई 1826 को 'उदंत मार्तंड' के प्रकाशन के साथ ही भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी. पहले अंक के प्रकाशन के सिर्फ 6 महीने बाद ही इसे बंद कर देना पड़ा.
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दावा किया, "ऐसा कहा जाता है कि जोधा और अकबर की शादी हुई थी और इस कहानी पर एक फिल्म भी बनी थी. इतिहास की किताबें भी यही कहती हैं, लेकिन यह झूठ है. भारमल नाम का एक राजा था और उसने एक दासी की बेटी की शादी अकबर से कर दी थी."
5- 'वह हमेशा साथ रहेंगे...', DOGE चीफ के पद से मस्क की एग्जिट पर पहली बार बोले ट्रंप
एलॉन मस्क ने कल सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया था कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर उनके कार्यकाल का अंत हो रहा है. मस्क ने कहा था कि वह सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताते हैं.
aajtak.in