30 मार्च 2022 की खबरें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने की योजना फिलहाल टाल दी है. अगर इमरान खान की सत्ता चली जाती है तो इसका भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा? पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आखिरी सदन की बैठक में बुधवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर लात घूसे चले. पढ़िए, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद Imran Khan का U टर्न, आज नहीं करेंगे Pakistan को संबोधित
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने की योजना फिलहाल टाल दी है. बुधवार शाम पाकिस्तान के आर्मी चीफ से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इमरान के ऐलान से पहले दिन-भर ये सुगबुगाहट चलती रही कि वे पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे. पहले उनके संबोधन का समय 5 बजे तय किया गया. इसके बाद बताया गया कि वे शाम 7.30 से 8.30 के बीच राष्ट्र को संबोधित करेंगे, लेकिन 6.30 बजते ही सूचना आ गई कि उनका बुधवार को होने वाला संबोधन टाल दिया गया है.
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता कायम है. प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच किसी भी वक्त उनकी कुर्सी जा सकती है. पड़ोसी देश में जारी सियासी उठापटक के बीच ये सवाल उठ रहा है कि अगर इमरान खान की सत्ता चली जाती है तो इसका भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा? भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के मसले पर भारत के 2 पूर्व विदेश मंत्रियों यशवंत सिन्हा और नटवर सिंह ने आजतक से बात की. यशवंत सिन्हा ने बताया कि इमरान खान खान की कुर्सी जाने पर भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
दिल्ली: सदन में AAP और BJP नेताओं के बीच चले लात-घूसे, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा लाई थी निंदा प्रस्ताव
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आखिरी सदन की बैठक में बुधवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर लात घूसे चले. सदन की बैठक में बीजेपी के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे कि विधानसभा में जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगे. इस प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन नेता के पास पहुंच गए हंगामा करने लगे. इसी बीच सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं और बीजेपी पार्षदों के बीच में जमकर हाथापाई हुई.
Bihar Board 10th Result 2022: BSEB कल दोपहर एक बजे जारी करेगा 10वीं के नतीजे, यहां कर सकेंगे चेक
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड कल यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे दसवीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे. बिहार बोर्ड ने ट्विटर के जरिए से बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजों की तारीख के बारे में जानकारी दी. BSEB ने ट्वीट किया, ''श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा कल दिनांक 31.03.2022 को दोपहर 01:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.''
Petrol-Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के और कितने बढ़ेंगे दाम? इन 3 दावों में जानिए कहां जाकर रुकेगा मीटर
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) 9 दिन में आठ बार महंगा हो चुका है. ये महंगाई कहां रुकेगी. फिलहाल किसी को पता नहीं है. दरअसल जब आप पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते हैं और पंप कर्मचारी कहता है सर जीरो देख लीजिए, तभी से दिल की धड़कन बढ़ना धीरे-धीरे शुरू होने लगती है. मीटर पेट्रोल टंकी का चलता है. महंगाई का धुआं जनता की जेब से निकलता है. कहां एक वक्त था, जब जनता को सपने दिखाए गए थे कि तेल की महंगाई अब अचानक झटका नहीं देगी. रोज घटेंगे बढ़ेंगे दाम. लेकिन किश्तों में प्रतिदिन बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
aajtak.in