महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जैसे पूरे मेला क्षेत्र को नौ-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सभी VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, अमेरिका में एक बड़ा हादसा हो गया है. वहां, अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक यात्री प्लेन से टकरा गया, जिसके बाद दोनों नदी में गिर गए. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. भगदड़ के बाद महाकुंभ के प्रोटोकॉल में हुए ये 5 बदलाव
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसी के साथ VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं. वहीं शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री 4 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नए निर्देश जारी किए हैं.
2. महाकुंभ भगदड़: किसकी गलती थी... क्या टल सकता था हादसा?
कुंभ हो, अर्द्धकुंभ हो, पूर्ण कुंभ हो या महाकुंभ हो, इन सबमें सबसे बड़ा अमृत स्नान मौनी अमावस्या का होता है. इस स्नान को मोक्ष की प्राप्ति के लिए जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन प्रयागराज की त्रिवेणी में अमृत बहता है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग 'गंगा' नदी या यमुना नदी में स्नान करने के बजाय संगम की नोज़ में स्नान करने का संकल्प लेते हैं.
3. महाकुंभ में पति को अघोरी के रूप में देख चौंक गई पत्नी
महाकुंभ में एक परिवार को 27 साल पहले गुमा अपना परिवार का सदस्य मिल गया. हालांकि, वह शख्स अब 65 साल का हो चुका है और उसने अघोरी का रूप धारण कर रखा है. अघोरी बने शख्स ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है, लेकिन परिवार ने उसके शरीर पर कुछ निशान देखकर दावा किया है कि वह उनका पारिवारिक सदस्य ही है.
4. योगी सरकार के मंत्री का मोबाइल ट्रेन में हो गया चोरी
उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार का मोबाइल ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हो गया. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना पंजाब मेल में सफर के दौरान हुई. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई की और लखनऊ तक सभी स्टेशनों को सतर्क कर दिया. शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
5. अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक यात्री प्लेन से टकराया, दोनों नदी में गिरे
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास PSA एयरलाइंस के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद विमान नदी में क्रैश कर गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था.
aajtak.in