देश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. दिल्ली-मुंबई में केस तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के हलद्वानी में होंगे, जहां वो 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी में तीन रैलियां करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर रहेंगे, जहां चंडीगढ़ निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का विजय मार्च निकाला जाएगा. सभी अपडेट्स जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए सभी मंत्रालयों से इनपुट मांगे गए हैं. सभी मंत्रियों को 8 अलग-अलग समूहों में बांटा गया है. प्रल्हाद जोशी, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान आदि समूहों के प्रभारी होंगे. सभी मंत्री बजट और अभिभाषण के बारे में इन वरिष्ठ मंत्रियों को इनपुट देंगे. मंत्रियों से मिले सुझावों और इनपुट को पीएमओ को भेजा जाएगा. इन्हीं के आधार पर आम बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा.
नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी है. भारी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेस (एलएचएमसी) में जुटे हैं. सोमवार को मार्च के दौरान पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर इकट्ठा हुए हैं. एलएचएमसी में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं.
(इनपुटः अमित भारद्वाज)
महाराजगंज में जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर तंज कसा. वह बोले कि आज गरीब का वो ही पैसा दीवारों से निकल रहा है, जेसीबी लगाकर पैसा निकाला जा रहा है क्योंकि इन लोगों ने गरीब का पैसा लूटकर घरों में रख दिया था.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 6 आतंकी मार गिराए. मारे गए आतंकियों मे ंदो पाकिस्तानी के हैं. आईजी विजय कुमार ने बताया कि सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे.
(इनपुटः अशरफ वानी)
बंगाल का गंगासागर मेला कोविड के खतरे को देखते हुए बंद नहीं होगा. इसकी जानकारी देते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गंगासागर मेले पर कोविड के मद्देनजर कोई पाबंदी नहीं लगेगी. वह बोलीं कि कुंभ क्या रोका गया था? यूपी, बिहार और दूर दराज के इलाकों से जो लोग गंगासागर मेला में आ रहे हैं उनको हम कैसे रोक सकते हैं. (इनपुट - अनुपम)
कोरोना के चलते दिल्ली में पाबंदियां लगा दी गईं हैं. बसों को 50 फीसदी क्षमताओं से ही चलने की इजाजत है. नतीजा ये हो रहा है कि लोगों को बस नहीं मिल रही है. ऐसे में आज बस नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस के मुताबिक, संगम विहार इलाके में काम पर जाने वालों को जब बस नहीं मिली तो उन्होंने सड़क जाम कर दी. जब वहां पुलिस पहुंची तो लोगों के साथ झड़प भी हुई. हालांकि, कुछ देर बाद भीड़ को वहां से हटा दिया गया और अब हालात सामान्य हैं.
(इनपुटः हिमांशु मिश्रा)
1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यों के साथ बैठक कर रहीं हैं. इस बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कुलगाम और अनंतनाग में चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकियों में 4 स्थानीय तो 2 आतंकी पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
(इनपुटः अशरफ वानी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हलद्वानी में होंगे, जहां वो कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए हलद्वानी आ रहे हैं. 14,100 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी, जबकि 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. हलद्वानी में पीएम मोदी उत्तराखंड के दूसरे एम्स की आधारशिला भी रखेंगे.
तीन दिन के दौरे पर यूपी पहुंची केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम का आज आखिरी दिन है. चुनाव आयोग की टीम आज सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद दोपहर में चुनाव आयोग की टीम मीडिया को भी संबोधित कर सकती है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज यूपी में तीन रैलियां होंगी. शाह की आज मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में रैली होगी. अमित शाह की पहली रैली 12 बजे मुरादाबाद में, दूसरी 2 बजे अलीगढ़ में और तीसरी 4 बजे उन्नाव में होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आज पार्टी विजय मार्च निकालेगी, जिसे केजरीवाल लीड करेंगे.
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मजीठिया पर ड्रग्स केस में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले मोहाली कोर्ट ने मजीठिया की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.
चुनावी राज्य पंजाब में 15 जनवरी से नए प्रतिबंध लगने जा रहे हैं. सरकार ने 15 जनवरी से उन लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी.
देश में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चुनौती को और बढ़ा दिया है. दिल्ली-मुंबई में तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. मुंबई में बुधवार को 2510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. राजधानी दिल्ली में भी 923 केस सामने आए. राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है.
ये पढ़ें-- Corona: Third Wave का दिखने लगा असर! दिल्ली-मुंबई में एक दिन में केस दोगुने
कोरोना के मामले बढ़ते देख महाराष्ट्र में नई कोविड गाइडलाइंस जारी कर दी गईं. इसके तहत नए साल के जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है. लोगों को नए साल पर घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक, हॉल में क्षमता की 50 फीसदी कैपेसिटी को ही अलाउ किया जाएगा. वहीं, ओपन हॉल स्पेस में 25 फीसदी क्षमता ही अलाउ होगी. बीच, गार्डन और सड़कों पर भीड़ न लगाने को भी कहा गया है.