अयोध्या में दीपोसव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. दीपोत्सव के मौके पर एरियल ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा. यह सबसे खास आकर्षण होगा. वहीं, दिवाली से पहले देश की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के कई सियासी संदेश निकले हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की ग्लास्गो में मुलाकात हुई. आइए जानते हैं 3 नवंबर की बड़ी खबरें
देश की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के कई सियासी संदेश निकले हैं. पांच राज्यों के चुनाव से पहले आए इन नतीजों ने राजनीतिक दलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है. उपचुनाव में जिसकी सत्ता उसे सियासी फायदा मिलने का ट्रेंड दिखा है और क्षेत्रीय दल अपना सियासी वर्चस्व स्थापित करने में सफल रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी जैसे राष्ट्रीय दलों के लिए चुनावी नतीजे कहीं बेहतर तो कई चिंता बढ़ाने वाला रहा. हालांकि, हिमाचल में करारी हार बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है तो कांग्रेस के लिए इसे 2022 चुनाव से पहले हौसला बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
अयोध्या में दीपोसव को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस लेकर अयोध्या का प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. इस बार सबसे खास जो आकर्षण अयोध्या के दीपोत्सव में नजर आएगा तो वो आप जान लीजिए. पहली बार योगी सरकार ने दीपोत्सव के मौके पर एरियल ड्रोन शो आयोजित करने की बात कही है, जो इस बार अयोध्या दीपोत्सव का सबसे खास आकर्षण होगा.
पीएम मोदी ने स्वीकार किया शेर बहादुर देउबा का निमंत्रण, अगले महीने जा सकते हैं नेपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की ग्लास्गो में मुलाकात हुई. पीएम मोदी और उनके नेपाली समकक्ष की ये पहली मुलाकात थी. शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया. ग्लास्गो में द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया निमंत्रण पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है.
हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह को भी मिलेगा खेल रत्न, मंत्रालय ने लगाई फैसले पर मुहर
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल किया गया. अब देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इस साल के विजेताओं की संख्या 12 हो गई. पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा.
बिहार उपचुनावः कांग्रेस के काम न आया कन्हैया फैक्टर, दोनों सीटों पर जमानत जब्त
बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया और तल्ख बयानबाजियों के बीच दोनों सीट से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए. अब चुनाव परिणाम आ चुके हैं.
aajtak.in