खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. राजस्थान संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. रूस कल यूक्रेन के 4 प्रमुख इलाकों को आधिकारिक तौर पर अपने देश में शामिल कर लेगा. शेयर बाजार लगातार 7वें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
माफीनामा, मुलाकात और दो टूक ऐलान, सोनिया से मिलने के बाद अशोक गहलोत ने क्या क्या कहा
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ हुआ, उसके लिए वे काफी दुखी हैं, वे काफी आहत हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है.
यूक्रेन के ये 4 इलाके कल से होंगे रूस का हिस्सा, जनमत संग्रह के बाद फैसला
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के 4 प्रमुख इलाकों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था. इन क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराया गया, जो अब आधिकारिक तौर पर रूस का हिस्सा होंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन ने कहा कि शुक्रवार को रूस यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को आधिकारिक तौर पर अपने में सम्मिलित कर लेगा.
लगातार 7वें दिन शेयर बाजार धड़ाम, Asian Paints के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार गुरुवार को लगातार 7वें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार में तेजी जारी नहीं रह सकी और अंत में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 188.32 अंक फिसलकर 56,409.96 के स्तर पर बंद हुआ. NSE के निफ्टी में भी 40.50 अंक की गिरावट आई और यह 16.818.10 के लेवल पर बंद हुआ.
इंसानों ने धरती को तो गंदा किया ही मंगल पर छोड़ आए 7118.67 KG कचरा
इंसानों ने मंगल ग्रह (Mars) पर पिछले 50 सालों में 7119 किलोग्राम कचरा छोड़ा है. यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स (UNOOSA) के मुताबिक दुनिया भर के 18 देशों ने इंसानों द्वारा निर्मित 18 ऑब्जेक्ट्स मंगल ग्रह पर भेजे हैं. ये सभी 18 वस्तुएं 14 अलग-अलग मिशन में भेजे गए हैं. इनमें से कई मिशन तो अब भी काम कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा हैं. गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अब भारतीय टीम को बुमराह का रिप्लेसमेंट ढूंढना है. दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है.
aajtak.in