रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल सरकार ने तीन साल बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है. अमेरिका ने भारत को 248 प्राचीन वस्तुएं वापस कर दी हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं. डीजल और पेट्रोल के दाम आज फिर बढ़े हैं.
1- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ाया
नरेंद्र मोदी सरकार ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने का फैसला किया है. अब शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 तक RBI गवर्नर बने रहेंगे. शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था. आधिकारिक बयान के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को 10.12.2021 से तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
2- Facebook ने अपना नाम बदल किया Meta, मार्क जुकरबर्ग का ऐलान
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है. अब से दुनिया फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जानेगी. गुरुवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया. लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी. अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम 'मेटा' कर दिया गया है.
3- अमेरिका ने भारत को वापस कीं 248 प्राचीन वस्तुएं, 12वीं सदी की नटराज मूर्ति भी शामिल
अमेरिका ने गुरुवार को भारत को उसकी कई प्राचीन वस्तुएं लौटा दी हैं. ये सभी वो वस्तुएं हैं जिनको कई सालों पहले चोरी किया गया था. अब अमेरिका ने उन सभी वस्तुओं को भारत को वापस करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में कुल 248 वस्तुएं लौटा दी गई हैं जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ डॉलर बताई जा रही है.
4- ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका गांधी, लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल
प्रियंका गांधी लखनऊ से ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना. कुलियों ने प्रियंका गांधी को अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया. साथ ही लॉकडाउन के वक्त स्टेशन बंद होने के चलते उनपर पड़े आर्थिक असर की जानकारी भी उन्होंने प्रियंका को दी. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया.
5- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल फिर महंगा, कोलकाता में डीजल 100 रुपए के पार
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के रेट की बात की जाये तो दिल्ली में तेल के दामों में वृद्धि देखने को मिली है. वहीं मुंबई में भी हल्का उछाल देखने को मिला है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर अब 108.64 रुपये है. पेट्रोल की कीमत 28 अक्टूबर के मुकाबले 35 पैसे ज्यादा रही. वहीं डीजल का रेट दिल्ली में प्रति लीटर 97.37 रुपए है.
aajtak.in