Advertisement

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: कारोबारी पीयूष जैन पर एक और FIR दर्ज, 23 किलो सोने से जुड़ा है मामला

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 दिसंबर 2021, 10:14 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज बुधवार को कोरोना और ओमिक्रॉन पर DDMA की अहम मीटिंग होनी है. इसके साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी मंत्री परिषद संग मीटिंग करेंगे. वहीं यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी और प्रियंका गांधी अलग-अलग जगह आज जनसभाएं करेंगे.

पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों पर आजतक.इन की आज भी नजर बनी रहेगी. आज बुधवार को कोरोना और ओमिक्रॉन पर DDMA की अहम मीटिंग होनी है. इसके साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी मंत्री परिषद संग मीटिंग करेंगे. वहीं यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी और प्रियंका गांधी अलग-अलग जगह आज जनसभाएं करेंगे.

10:14 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा : नए मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हरियाणा में दोनों नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. डॉ. कमल गुप्ता को अर्बन लोकल बाडी एंव हाउसिंग फॉर आल विभाग और 
देवेंद्र बबली को विकास एंव पंचायत विभाग, पुरात्तव  एंव म्यूजियम विभाग दिया गया है. इसके अलावा मंत्री अनुप धानक के भी विभागों में बदलाव हुआ है. अनुप धानक को श्रम एंव रोजगार विभाग (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है. 

7:36 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली : कफन बिछाकर व्यपारियों ने किया विरोध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में व्यापारियों ने कफन बिछाकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारी दिल्ली में कपड़े पर 12% GST का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने दिल्ली में 1 लाख दुकानें बंद करने का ऐलान किया. (इनपुट- पंकज जैन)

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना संक्रमित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

महाराष्ट्र: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना संक्रमित हुए. 

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

भाजपा ने कहा- चुनावों में हम वर्चुअल रैली करने को तैयार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, कोरोना के दौरान चुनाव रैलियों पर चुनाव आयोग को फैसला करना है. चुनाव आयोग जो फैसला करेगा, हम उसे मानने के लिए तैयार हैं. भाजपा वर्चुअली रैली के लिए भी तैयार है. भाजपा ने बंगाल चुनाव में भी वर्चुअल रैलियां की थीं. 

Advertisement
3:10 PM (4 वर्ष पहले)

कारोबारी पीयूष जैन पर एक और FIR दर्ज, 23 किलो सोने से जुड़ा है मामला

Posted by :- Vishnu Rawal

कारोबारी पीयूष जैन पर एक और FIR दर्ज कर ली गई है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू  इंटेलिजेंस, DRI ने कस्टम एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला कन्नौज छापे में मिले 23 किलो सोने से जुड़ा है.

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

सपा कार्यकर्ता समेत 5 अरेस्ट, कानपुर में PM के कार्यक्रम के दौरान किया था हंगामा 

Posted by :- Vishnu Rawal

कल कानपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई कार में तोड़फोड़ के मामले में पांच गिरफ्तार किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सपा कार्यकर्ता अंकुर पटेल ने ही अपनी गाड़ी तुड़वा कर हंगामा कराया था. पुलिस ने अंकुर पटेल समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार. कार में तोड़फोड़ करने वाला सपा नेता सचिन केसरवानी भी गिरफ्तार किए गए. (इनपुट - संतोष शर्मा)

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

कालीचरण महाराज के खिलाफ पुणे में केस, लगा भड़काऊ भाषण देने का आरोप

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के पुणे शहर में कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत में कहा गया है कि 19 दिसंबर को समस्त हिंदू अघाड़ी के कार्यक्रम में इन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था. 

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

मयूर वनस्पति के दफ्तर पहुंची जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, लखनऊ की एक टीम आज कानपुर में मयूर वनस्पति के दफ्तर पहुंची है. उसपर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं. इसमें 10 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का पता चला है. कंपनी के मालिक ने टैक्स चुकाने की बात कही है.

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में पाबंदियों का दिखने लगा असर, मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें लगीं

Posted by :- Vishnu Rawal

ओमिक्रॉन की वजह से दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें मेट्रो की क्षमता को 50 फीसदी कर दिया गया है. इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. कई मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने कहा कि मैं यहां एक घंटे से रूका हुआ हूं. मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं. मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे.

Advertisement
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में ओमिक्रोन के मामले 781 हुए

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में ओमिक्रोन के अब तक 781 मामले दर्ज़ किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले दर्ज़ किए गए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामले 77,002 हैं.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह कुछ देर में विश्वनाथ धाम पहुंच सकते हैं. विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यह अमित शाह का पहला दौरा होगा, इसी माह की 13 तारीख को पीएम मोदी ने किया था विश्वनाथ धाम का लोकार्पण.

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

'BJP को वोट दो, 70 रुपये में देंगे शराब', बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Posted by :- Vishnu Rawal

आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में कहा कि बीजेपी को एक करोड़ वोट दो. हम 70 रुपये में शराब देंगे. अगर कुछ और राजस्व बचा तो सिर्फ 50 रुपये में देंगे.