देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों पर आजतक.इन की आज भी नजर बनी रहेगी. आज बुधवार को कोरोना और ओमिक्रॉन पर DDMA की अहम मीटिंग होनी है. इसके साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी मंत्री परिषद संग मीटिंग करेंगे. वहीं यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी और प्रियंका गांधी अलग-अलग जगह आज जनसभाएं करेंगे.
हरियाणा में दोनों नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. डॉ. कमल गुप्ता को अर्बन लोकल बाडी एंव हाउसिंग फॉर आल विभाग और
देवेंद्र बबली को विकास एंव पंचायत विभाग, पुरात्तव एंव म्यूजियम विभाग दिया गया है. इसके अलावा मंत्री अनुप धानक के भी विभागों में बदलाव हुआ है. अनुप धानक को श्रम एंव रोजगार विभाग (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है.
दिल्ली में व्यापारियों ने कफन बिछाकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारी दिल्ली में कपड़े पर 12% GST का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने दिल्ली में 1 लाख दुकानें बंद करने का ऐलान किया. (इनपुट- पंकज जैन)
महाराष्ट्र: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना संक्रमित हुए.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, कोरोना के दौरान चुनाव रैलियों पर चुनाव आयोग को फैसला करना है. चुनाव आयोग जो फैसला करेगा, हम उसे मानने के लिए तैयार हैं. भाजपा वर्चुअली रैली के लिए भी तैयार है. भाजपा ने बंगाल चुनाव में भी वर्चुअल रैलियां की थीं.
कारोबारी पीयूष जैन पर एक और FIR दर्ज कर ली गई है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, DRI ने कस्टम एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला कन्नौज छापे में मिले 23 किलो सोने से जुड़ा है.
कल कानपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई कार में तोड़फोड़ के मामले में पांच गिरफ्तार किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सपा कार्यकर्ता अंकुर पटेल ने ही अपनी गाड़ी तुड़वा कर हंगामा कराया था. पुलिस ने अंकुर पटेल समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार. कार में तोड़फोड़ करने वाला सपा नेता सचिन केसरवानी भी गिरफ्तार किए गए. (इनपुट - संतोष शर्मा)
महाराष्ट्र के पुणे शहर में कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत में कहा गया है कि 19 दिसंबर को समस्त हिंदू अघाड़ी के कार्यक्रम में इन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था.
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, लखनऊ की एक टीम आज कानपुर में मयूर वनस्पति के दफ्तर पहुंची है. उसपर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं. इसमें 10 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का पता चला है. कंपनी के मालिक ने टैक्स चुकाने की बात कही है.
ओमिक्रॉन की वजह से दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें मेट्रो की क्षमता को 50 फीसदी कर दिया गया है. इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. कई मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने कहा कि मैं यहां एक घंटे से रूका हुआ हूं. मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं. मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे.
भारत में ओमिक्रोन के अब तक 781 मामले दर्ज़ किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले दर्ज़ किए गए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामले 77,002 हैं.
गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह कुछ देर में विश्वनाथ धाम पहुंच सकते हैं. विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यह अमित शाह का पहला दौरा होगा, इसी माह की 13 तारीख को पीएम मोदी ने किया था विश्वनाथ धाम का लोकार्पण.
आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में कहा कि बीजेपी को एक करोड़ वोट दो. हम 70 रुपये में शराब देंगे. अगर कुछ और राजस्व बचा तो सिर्फ 50 रुपये में देंगे.