Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 मार्च 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

28 मार्च 2022 की खबरें: 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर देश में बहस अभी भी जारी है. उधर, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 28 मार्च 2022 की खबरें और अन्य समाचार: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम युवक बाबर की हत्या पर बवाल मचा हुआ है. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक फिर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बीजेपी को घेरा है. बिहार में भी मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया गया है. खेल की दुनिया की बात करें तो आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आईपीएल करियर की शुरुआत हो गई है. विश्व जगत की बात करें तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

Advertisement

UP: मारे गए BJP कार्यकर्ता बाबर के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, 2 लाख देगी योगी सरकार
 
यूपी के कुशीनगर में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाने के कारण मुस्लिम युवक बाबर की मौत के बाद उसके गांव के लोग बेहद आक्रोशित हैं. मृतक का शव जब रविवार को उसके गांव पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने शव को दफनाने से मना कर दिया.  नेता और प्रशासन के समझाने के बाद युवक को अंतिम विदाई दी गई. वहीं बता दें कि योगी सरकार ने बाबर की मौत के बाद उसके परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है.  

The Kashmir Files पर बोले अरविंद केजरीवाल, कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है, फिल्म की नहीं

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है, न कि फिल्म की.  अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 'द कश्मीर फाइल्स' पर राजनीति करने का आरोप लगाया.   

Advertisement

बिहारः मुकेश सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी, किए गए बर्खास्त

 बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा कर दी थी जिसका राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया. मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की IPL में अनचाही शुरुआत, पहली बॉल पर ही राहुल OUT, कैप्टन हार्दिक का DRS हिट
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमें सोमवार को पहली बार आमने-सामने आईं. गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आईपीएल करियर की शुरुआत ऐतिहासिक रही. क्योंकि गुजरात टाइटन्स को पहली ही बॉल पर विकेट मिला, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल नई टीम से बिना कोई खाता खोले पहली बॉल पर ही वापस लौट गए.  

Pakistan की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश, PM इमरान खान का काउंटडाउन शुरू!
  
पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने यह प्रस्ताव सदन में रखा है. 69 वर्षीय खान गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर कुछ सहयोगी दल बदलने का फैसला करते हैं तो उनकी कुर्सी जाना तय है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement