Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर जो हमला किया है उसमें ईरान को भारी नुकसान हुआ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एलएसी पर चीन के साथ जो समझौता हुआ है, उसका मतलब ये नहीं है कि सब मुद्दों का हल हो गया है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

इजरायल ने शनिवार को ईरान पर बड़ा हमला किया जिसमें उसने ईरान की मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. इस हमले में ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है. कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसके शव को डीएम परिसर में ही दफना दिया.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि चीन के साथ एलएसी पर गश्त को लेकर हुए समझौते का यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

'सॉलिड फ्यूल मिक्सर' के बगैर पंगु हो गया ईरान का बैलेस्टिक मिसाइल प्रोग्राम! इजरायल के अचूक हमले में पूरा प्लांट हुआ नष्ट
इजरायल ने शनिवार को ईरान पर बड़ा हमला किया. इजरायली सेना ने कहा कि उसने ईरान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. इजरायली हवाई हमलों ने ईरान की मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है जो ईरान के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.Axios ने शनिवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों ने ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम की एक महत्वपूर्ण यूनिट को पूरी तरह नष्ट कर दिया.

कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद निकाला गया कंकाल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिम ट्रेनर ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया. इस मामले का खुलासा करीब चार महीने बाद हुआ, जब पुलिस ने अपराधी को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध था और विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

'...मतलब ये नहीं है कि भारत-चीन के बीच सब कुछ सुलझ गया है', LAC पर समझौते को लेकर बोले विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए समझौते का यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं, हालांकि सैनिकों के पीछे हटने से अगले कदम पर विचार करने का मौका मिला है. उन्होंने समझौते का श्रेय सेना को दिया, जिसने ‘‘बहुत ही अकल्पनीय’’ परिस्थितियों में काम किया.

जापान में नए नेता के चुनाव के लिए आज मतदान, मुश्किल में पीएम इशिबा का गठबंधन
जापान के मतदाता आज प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की सरकार के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चुनाव में उनके गठबंधन पर संकट मंडरा रहा है. फंडिंग घोटाला और बढ़ती महंगाई को लेकर लोग इशिबा सरकार के खिलाफ नाराज बताए जा रहे हैं, जिससे उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का एक दशक का प्रभुत्व समाप्त हो सकता है.जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, एलडीपी और उसके लंबे समय के सहयोगी कोमीतो को हार का सामना करना पड़ सकता है और गठबंधन संभवतः अपना संसदीय बहुमत खो सकता है. जापान इन दिनों बढ़ती महंगाई और पड़ोसी चीन के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों से जूझ रहा है.

Advertisement

तब स्टीव... अब सेंटनर, पुणे में खब्बू स्पिनर ने फिर बिगाड़ा खेल, ढेर हुए भारतीय शेर
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 245 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement