Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 मई, 2025 की खबरें और समाचार: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पंचकूला के सेक्टर-27 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बांग्लादेश की सेना ने देश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के प्रस्तावित कॉरिडोर का भविष्य तय कर दिया है.

Advertisement
भारत में कोरोना की दस्तक. भारत में कोरोना की दस्तक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद 1,000 से ज्यादा हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पंचकूला के सेक्टर-27 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. समय से पहले मॉनसून पिछले कुछ घंटों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अचानक आई बारिश ने तबाही मचा दी. मुंबई में सोमवार (26 मई) को भारी बारिश और आंधी आई, जिससे आम जन-जीवन पर खास असर पड़ा. वहीं, बांग्लादेश की सेना ने देश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के प्रस्तावित कॉरिडोर का भविष्य तय कर दिया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. अमेरिका में नया वेरिएंट, हांगकांग-ताइवान में मरीजों की भीड़.... भारत के बाहर कोरोना कहां-कहां बरपा रहा कहर

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद 1,000 से ज्यादा हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही विदेश में भी कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

2. बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा से लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में की आत्महत्या, देहरादून से आए थे पंचकूला

पंचकूला के सेक्टर-27 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि सभी का शव सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार भारी कर्ज में डूबा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया. मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

3. बारिश से हर तरफ तबाही... मुंबई जलमग्न, केरल में खोले गए रिलीफ कैंप, कर्नाटक में NDRF तैनात, बड़े Updates

समय से पहले मॉनसून पिछले कुछ घंटों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अचानक आई बारिश ने तबाही मचा दी. मुंबई में सोमवार (26 मई) को भारी बारिश और आंधी आई, जिससे आम जन-जीवन पर खास असर पड़ा. शहर के कई हिस्सों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. इसके साथ ही, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य से पहले आने की वजह से इन इलाकों में भारी बारिश हुई.

4. शेयर मार्केट में Corona Fear? सेंसेक्स 800 अंक फिसला... खुलते ही बिखर गए ये 10 स्टॉक

देश में कोरोना (Corona) का साया एक बार फिर मंडराने लगा है और लगातार इसके मामलों में इजाफा हो रहा है. इसका डर शेयर बाजार (Corona Fear On Share Market) पर भी दिखने लगा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां Sensex-Nifty दिनभर जोरदार तेजी के साथ भागते हुए नजर आए थे, तो वहीं मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 800 अंक से ज्यादा फिसलकर 81500 के नीचे कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी अपने पिछले बंद की तुलना में 200 अंक से ज्यादा टूटकर रेड जोन में ट्रेड करता दिखा.

Advertisement

5. 'जब तक बिंदु मात्र शक्ति भी है, बॉर्डर से समझौता...', रोहिंग्याओं के लिए प्रस्तावित यूनुस के कॉरिडोर पर बांग्लादेश आर्मी का रेड सिग्नल

बांग्लादेश की सेना ने देश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के प्रस्तावित कॉरिडोर का भविष्य तय कर दिया है. म्यांमार के हिंसा प्रभावित राखिन प्रांत को बांग्लादेश से जोड़ने से प्रस्तावित इस कॉरिडोर पर सेना ने कहा है कि बांग्लादेश आर्मी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगी जिससे देश की सुरक्षा से समझौता हो. बांग्लादेश सेना का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि बांग्लादेश आर्मी के चीफ जनरल वकार उज जमा ने इस कॉरिडोर को Bloody corridor कहा था और इस प्रोजेक्ट को खत्म करने को कहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement