Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने वाला है. एक ऐसा कानून, जिसके लागू होने के बाद सभी धर्मों के लिए सभी कानून समान हो जाएंगे. वहीं, दिल्ली में दिन का तापमान बढ़ने लगा है, जिसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली से सर्दी जा चुकी है.

Advertisement
UCC UCC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने वाला है. एक ऐसा कानून, जिसके लागू होने के बाद सभी धर्मों के लिए सभी कानून समान हो जाएंगे. वहीं, दिल्ली में दिन का तापमान बढ़ने लगा है, जिसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली से सर्दी जा चुकी है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड होगा लागू, शादी और लिव-इन रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

Advertisement

आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा. इस कानून के लागू होने के बाद शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर तलाक तक सभी धर्म और मजहब के लोगों के लिए कानून एक समान हो जाएंगे. खास बात यह है कि अब उत्तराखंड में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

2. दूसरी मंजिल से गिरा दो साल का मासूम, देखते ही दौड़ा शख्स, इस तरह बचाई जान

महाराष्ट्र के डोंबिवली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डोंबिवली के अनुराज हाइट्स टॉवर में एक दो साल का बच्चा दूसरी मंजिल से नीचे गिरा. उसे गिरता देख, बिल्डिंग के निवासी भावेश एकनाथ म्हात्रे ने अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, बच्चा पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं आ पाया लेकिन वह उनके हाथों से फिसलकर उनके पैरों पर गिर गया, जिससे बच्चे की जान बच गई.

Advertisement

3. आखिरी चरण में दिल्ली चुनाव प्रचार, क्या केजरीवाल को मिल रहा है TINA फैक्टर का फ़ायदा?

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में है. चुनाव प्रचार का आखिरी हफ्ता बचा है, ऐसे में हर किसी के मन में सवाल यही है कि चुनाव किस दिशा में जा रहा है? क्या केजरीवाल के खिलाफ़ एंटी इनकम्बेंसी इतनी मजबूत है कि सत्ता में बदलाव हो जाए या कुछ नाराजगियों के बावजूद अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं? 8 फरवरी के नतीज़ों के बाद क्या अरविंद चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या दिल्ली में केजरीवाल युग का पटाक्षेप हो जाएगा?

4. क्या दिल्ली से जा चुकी है सर्दी? जानें क्यों बढ़ रहा है दिन का तापमान

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तेज पछुआ हवाएं चल रही है. इन हवाओं की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे थोड़ी ज्यादा रह रही है. यह हवाएं नमी के साथ नहीं, बल्कि शुष्क हैं. वहीं, तापमान बढ़ने के लिए शीतोष्म यानि एडियाबेटिक सिस्टम भी जिम्मेदार होता है. एडियाबेटिक सिस्टम भी उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ाता है.

5. बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद रोकेगा अमेरिका, जानें ट्रंप का ये कदम यूनुस सरकार के लिए कितना बड़ा झटका

Advertisement

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में अमेरिकी निवेश हमेशा अहम रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 तक बांग्लादेश में अमेरिका का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लगभग 3 बिलियन डॉलर था. अमेरिकी कंपनियां बांग्लादेश के कपड़ा, ऊर्जा, कृषि, और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रमुख निवेशक हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement