इजरायल ने ईरान पर जबरदस्त पलटवार किया है. ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार के हमलों में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने हिस्सा लिया. भारत और चीन की सेनाएं शुक्रवार, 25 अक्टूबर से पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं जिसकी पुष्टि ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से होती है. आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. दिवाली से पहले शेयर बाजार का दिवाला निकल रहा है और निवेशकों के करीब 40 लाख करोड़ डूब गए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
ईरान पर आक्रमण के लिए इजरायल ने उतारे 100 वॉर प्लेन, F-35 फाइटर जेट ने 2000 KM दूर टारगेट को किया मटियामेट
इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान पर भीषण हमला बोला. इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों समेत तेहरान और आसपास के शहरों पर बमबारी की गई है. इजरायल की लोकल मीडिया के अनुसार ईरान पर हमला करने के लिए इजरायली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इजरायल की इस कार्रवाई को ईरान की तरफ से 1 अक्टूबर को किए गए हमलों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
तस्वीरों में देखें देपसांग और डेमचोक में कैसे हो रहा है डिसइंगेजमेंट, दोनों सेनाएं हटा रही हैं अस्थायी निर्माण
भारत और चीन की सेनाएं शुक्रवार, 25 अक्टूबर से पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं. पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा लिए हैं. गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे ले जाए जा रहे हैं.चीन के साथ नई गश्त व्यवस्था की घोषणा के बाद, आज तक के पास मौजूद सैटेलाइट तस्वीरों से साफ होता है कि देपसांग और डेमचोक में ग्राउंड डिसइंगेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को ली गई ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में कई जगहों पर स्ट्रक्चर (अस्थायी निर्माण) में कमी देखी गई, जो सर्दियों से पहले हिमालय में लंबे समय से चल रहे गतिरोध के संभावित अंत की तरफ इशारा करती है.
Stock Market Crash: 40 लाख करोड़ डूबे, दिवाली से पहले शेयर बाजार का बुरा हाल, ये है असली वजह!
चंद दिन पहले तक पूछा जाता था कि कितना बनाया? लेकिन अब पूछा जा रहा है कि कितना डूबा? क्योंकि शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार पैसे डूब रहे हैं. वर्षों तक इंतजार के बाद कई निवेशकों का पोर्टफोलियो (Portfolio) हरा हुआ था, वो सब एक महीने के अंदर ही लाल रंग में पटा पड़ा है. अधिकतर रिटेल निवेशकों का यही कहना है कि सालभर में जो भी कमाई हुई थी, वो सब चंद दिन की गिरावट में साफ हो गई. यही मायने में कोविड के बाद इस तरह की गिरावट पहली बार देखी जा रही है.
इजरायल ने इराक के एयर डिफेंस को भी किया टारगेट, तिकरित, डियाला और समारा में जोरदार ब्लास्ट
इजरायल ने मिडिल ईस्ट के कई देशों पर चौतरफा हमला कर दिया है. ईरान और सीरिया के साथ-साथ इजरायल ने इराक को भी निशाना बनाया है. इराक में इजरायल ने 6 ठिकानों पर बमबारी करते हुए वहां के डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. इराक ने अगले आदेश तक सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानें स्थगित कर दीं गई हैं. इजरायल ने इराक के तिकरित, बैजी, समारा, सलाह अल-दीन, अल-दौर और डियाल में रॉकेट बरसाए हैं. तिकरिक में शनिवार सुबह 6 विस्फोट हुये हैं.
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों हुए बाहर? इन 3 नए खिलाड़ियों को मौका... टीम इंडिया के सेलेक्शन की 7 बड़ी बातें
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Team India for Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में कई चौंकाने वाली बातें दिखी हैं.खास बात यह है कि मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया है, जो हाल में बेंगलुरु टेस्ट के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. खुद शमी भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वह फिट हो चुके हैं, ऐसे में उनका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है.
aajtak.in