Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के टूटने की चर्चाएं तेज हैं. इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है.

Advertisement
नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच खटास नजर आ रही है नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच खटास नजर आ रही है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के टूटने की चर्चाएं तेज हैं. इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में भगवान राम की आरती और दर्शन के समय के बारे में जानकारी दी है. आईआईटी-जोधपुर ने एक अत्याधुनिक तकनीक विकसित की है.

Advertisement

नीतीश और लालू में बातचीत बंद! RJD और लेफ्ट बोलीं- कन्फ्यूजन दूर करें बिहार सीएम

बिहार में एक बार फिर सियासी खेल जारी है. राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के टूटने की चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन करके मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच बातचीत बंद हो गई है. इस सबके बीच आरजेडी और लेफ्ट ने नीतीश कुमार से इस कंफ्यूजन को दूर करने को कहा है.

जंग के बीच आया इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला, इजरायल को गाजा में नरसंहार रोकने का आदेश, दिया एक महीने का वक्त

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. वर्ल्ड कोर्ट ने इजरायल से कहा है कि वह गाजापट्टी में अपने हमले में हुई मौतों और नुकसान का पूरा हवाला दें और किसी भी तरह की गंभीर चोट या नुकसान को रोकें. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करें कि उनकी सेना गाजा में नरसंहार नहीं करें और वहां मानवीय स्थिति में सुधारवादी कदम उठाएं. इसके साथ ही अदालत ने इजरायल से इस मामले में एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

'हमारी सदियों पुरानी दोस्ती...', मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले सुर, भारत को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों पर हुए विवाद के बाद बीते कुछ समय से भारत और मालदीव के संबंधों में खटास चरम पर है. लेकिन इस तनातनी के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू ने दोनों देशों के बीच के संबंधों की दुहाई दी है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में मुइज्जू ने राष्ट्रपति मु्र्मू और प्रधानमंत्री मोदी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच के संबधों और आपसी सम्मान पर जोर दिया.

अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय जारी, जानिए कितने बजे होगी मंगला और शयन आरती

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में भगवान राम की आरती और दर्शन के समय के बारे में जानकारी दी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने समय सूची जारी की है. इसमें श्रृंगार आरती से लेकर शयन आरती तक की पूरी जानकारी दी गई है. श्रृंगार आरती तड़के साढ़े चार बजे होगी.

वाहनों की चोरी, ट्रैफिक जाम और सड़क हादसे होंगे कम… IIT-Jodhpur ने विकसित की नई टेक्नोलॉजी 

आईआईटी-जोधपुर ने एक अत्याधुनिक तकनीक विकसित की है. इसके बारे में संस्थान का दावा है कि इससे ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को कम किया जा सकता है. आईआईटी के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग की नोवेल मैक-बेस्ड ऑथेंटिकेशन स्कीन (NoMAS) का मकसद न केवल वाहन सुरक्षा और बुद्धिमत्ता को बढ़ाना है, बल्कि सड़क पर सामने आने वाली कई चुनौतियों को हल करना भी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement