Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उच्च न्यायालय ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को पलटते हुए केजरीवाल की जमानत रद्द कर दी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उच्च न्यायालय ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को पलटते हुए केजरीवाल की जमानत रद्द कर दी है. लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और विपक्षी इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है तो कई राज्य अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

Advertisement

'निचली अदालत ने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया...', HC ने केजरीवाल की जमानत रद्द करते वक्त क्या-क्या कहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उच्च न्यायालय ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को पलटते हुए केजरीवाल की जमानत रद्द कर दी है. HC के जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखते हुए कहा कि निचली अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया.

ओम बिरला vs के सुरेश... स्पीकर बनने की रेस में कौन है आगे? जानें लोकसभा का नंबर गेम

लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और विपक्षी इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. अब 26 जून को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ प्रोटेम स्पीकर अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मतदान कराएंगे. राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद ओम बिरला और केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने क्रमश: एनडीए और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

Advertisement

IMD Rain Alert: 5 दिन इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है तो कई राज्य अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का एक छोटा सा हिस्सा आता है. इसके अलावा भी कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Paper Leak पर अध्यादेश लाई योगी सरकार... उम्रकैद तक की सजा, सॉल्वर गैंग से भरपाई, 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा में हुए पेपर लीक को देखते हुए योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार अब यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

शान से लोग पहनते थे HMT घड़ी, फिर कंपनी हो गई बर्बाद! अब आई ऐसी खबर...

एक जमाना था जब लोगों की कलाई में घड़ी स्टेटस सिंबल माना जाता था और अगर ये घड़ी एचएमटी (HMT Watch) की होती, तो फिर कहने ही क्या. 'देश की धड़कन' के स्लोगन के साथ 90 के दशक में एचएमटी नाम घड़ी का पर्याय सा बन गया था. लेकिन फिर वक्त बदला और टिक-टिक करतीं चाबी वाली घड़ियों की जगह लेटेस्ट डिजाइन और फीचर वाली घड़ियों ने ले ली और फिर स्मार्टवॉच का जमाना आ गया, तो एचएमटी धीमे-धीमे बाजार से लुप्त हो गई और कंपनी को प्रोडक्शन (HMT Production) बंद करना पड़ा. लेकिन अब एक बार फिर उम्मीद जागी है कि HMT घड़ी वापसी कर सकती है. इस खबर के बाद इसे बनाने वाली कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement