Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के साथ ऑल आउट वार की आशंका है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज के साथ बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा दुनिया को परमाणु शक्तियों से लैस दो राष्ट्रों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका से 'चिंतित' होना चाहिए. ख्वाजा आसिफ ने इस तनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप देने की मांग की है और कहा है कि वो विश्व की शक्तियों का नेतृत्व करते हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल एक स्थानीय आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया. (Aaj Tak Photo) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल एक स्थानीय आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया. (Aaj Tak Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के साथ ऑल आउट वार की आशंका है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज के साथ बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा दुनिया को परमाणु शक्तियों से लैस दो राष्ट्रों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका से 'चिंतित' होना चाहिए. ख्वाजा आसिफ ने इस तनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप देने की मांग की है और कहा है कि वो विश्व की शक्तियों का नेतृत्व करते हैं.

Advertisement

1) पहलगाम हमले में शामिल आतंकी का घर सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया- VIDEO

पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.

2) '...तो ऑल आउट वार होगा', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को दिखाया खौफ, मगर ट्रंप से की विनती- आप वर्ल्ड लीडर हैं, दखल दीजिए

Advertisement

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के साथ ऑल आउट वार की आशंका है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज के साथ बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा दुनिया को परमाणु शक्तियों से लैस दो राष्ट्रों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका से 'चिंतित' होना चाहिए. ख्वाजा आसिफ ने इस तनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप देने की मांग की है और कहा है कि वो विश्व की शक्तियों का नेतृत्व करते हैं.

3) 'Newyork times वह आतंकी पहला था...', अखबार ने पहलगाम के आतंकियों को लिखा Militants तो अमेरिकी सरकार ने लगाई फटकार

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट विवादों में आ गई है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को Militants और Gunman लिखा था, जिस पर अमेरिकी सरकार ने इसकी कड़ी आलोचना की.

4) LoC पर रातभर होती रही फायरिंग, पाकिस्तान ने उकसाया तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. इस बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर गोलीबारी होती रही, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई चौकियों से की जा रही हैं. हालांकि, इस हमले में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.

Advertisement

5) भारत बन सकता है US से डील करने वाला पहला देश, टैरिफ को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान!

अमेरिका की ओर से टैरिफ ऐलान के बाद कई देश अमेरिका से व्‍यापार को लेकर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि US से व्‍यापार समझौता करने वाला पहला देश भारत (US-India Trade Deal) बन सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) से बचने के लिए पहला द्विपक्षीय व्यापार सौदा करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement