दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक लगाए जाने को लेकर हंगामा मच गया. बाद में दिल्ली के एलजी ने खुद शाही इमाम से बात की और उनसे ये फैसला वापस लेने के लिए कहा है. वहीं, फरीदाबाद के पास स्थित अरावली के जंगल में एक सूटकेस में मानव अवशेष पाए गए हैं. सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिलने वाले खाने को लेकर कोर्ट कल फैसला सुनाएगा.
1- जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक, भड़कीं मालिवाल ने पूछा- क्या ये ईरान है?
दिल्ली की जामा मस्जिद में युवतियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. जामा मस्जिद प्रशासन ने इसको लेकर नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं. वहीं इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने इमाम को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही वीएचपी ने इसे भारत को सीरिया बनाने वाली मानसिकता करार दिया है.
2- फरीदाबाद के जंगल में मिले लाश के टुकड़े, सूटकेस में किया था पैक, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
दिल्ली के पास हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) के पास स्थित अरावली के जंगल में सूटकेस में मानव अवशेष पाए गए हैं. इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि अवशेष कई दिन पुराने लग रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
3- सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में मिलेगा कैसा खाना? कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्पेशल खाने को लेकर सीबीआई की विशेष कोर्ट का रुख किया था. जैन की याचिका पर ऐसे वक्त पर सुनवाई हो रही है, जब उनके तिहाड़ से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसी में वे मालिश कराते तो किसी में तरह तरह का खाना खाते नजर आ रहे हैं.
4- सेंसेक्स ने रचा इतिहास, टूट गया पिछला रिकॉर्ड... All Time High पर पहुंचा इंडेक्स
लगातार तीसरे दिन गुरुवार को शेयर बाजार गुलजार रहा. बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) इंडेक्स एक बार फिर 62,000 के स्तर को पार करने में सफल हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 900 अंक की तेजी के साथ 62,405.33 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.
5- 'सूर्यकुमार को खरीदने लायक पैसे नहीं हैं', ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान
हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया था. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर काबिज रहे थे. सूर्या इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
aajtak.in