आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया. ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर प्रक्रिया शुरू की. चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पारस एनडीए की छवि धूमिल कर रहे हैं. लखनऊ में पढ़ रही एक अफगानिस्तान की छात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रा पर एक दूसरी विदेशी छात्रा के अश्लील फोटो उसके परिजनों को भेजने का आरोप है. Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब तक ट्विटर के लोगो में चिड़िया दिखती थी, लेकिन अब X दिखेगा.
यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया. ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर प्रक्रिया शुरू की. ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी है. जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था. उधर, मुस्लिम पक्ष ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
2- चाचा- भतीजे में खत्म नहीं हो रही है जुबानी जंग, अब चिराग बोले- NDA की छवि कर रहे हैं खराब
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पारस एनडीए की छवि धूमिल कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि वह हर मुद्दे पर चाचा पारस से चर्चा करने के लिए तैयार हैं.
3- लखनऊ यूनिवर्सिटी से अफगानी छात्रा सस्पेंड, विदेशी स्टूडेंट के अश्लील फोटो परिजनों को भेजने का आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में पढ़ रही एक अफगानिस्तान की छात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रा पर एक दूसरी विदेशी छात्रा के अश्लील फोटो उसके परिजनों को भेजने का आरोप है. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पड़ताल में अफगानी छात्रा का नाम सामने आया.
4- 'मुझसे बोली जयपुर घूमने जा रही हूं और...' पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने किए बड़े खुलासे
भारत में अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थी. उसके पति अरविंद को रविवार को पता चला कि जयपुर जाने का बोलकर निकली उसकी पत्नी अंजू अब पाकिस्तान के लाहौर में है. पुलिस जब उसके घर पहुंची और अंजू के बारे में पूछताछ करने लगी तब उसके होश उड़ गए.
5- Twitter हुआ X, नाम और Logo चेंज, सिर्फ यहां नहीं खत्म होगी कहानी, जानिए Musk का असली मकसद
Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब तक ट्विटर के लोगो में चिड़िया दिखती थी, लेकिन अब X दिखेगा. Twitter ओनर Elon Musk ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से twitter ओपन हो जाएगा. अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि X कहा जा सकता है. हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.
aajtak.in