भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.3 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी.
बिहार: लंदन से पढ़ाई छोड़कर आनंद मोहन की रिहाई कराने आया बेटा, CM नीतीश को खरी-खरी सुनाई
गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. उनकी रिहाई और दूसरे मुद्दों को लेकर 29 जनवरी को पटना में सिंह गर्जना रैली आयोजित की गई थी. इस रैली को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद और अंशुमन आनंद ने लोगों को रैली में आने का न्योता दिया था.
UP में बीजेपी को एक और झटका, फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने छोड़ी पार्टी
UP Elections 2022: आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वर्मा अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्हें सपा के आगरा जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा.
IND vs SA: धोनी की भूमिका में नजर आए विराट, मैदान पर इस तरह एक्शन में दिखे किंग कोहली
साउथ अफ्रीका के घर में भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (23 जनवरी) को खेले गए गए तीसरे वनडे में मिली 4 रन से हार के बाद टीम इंडिया ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दी. बगैर कप्तान के विराट कोहली की करीब 9 साल बाद यह पहली सीरीज रही.
हिमाचल में कहर बनकर गिरी बर्फ, ट्रैकिंग के लिए निकले 2 लड़कों की मौत, 700 सड़कें भी बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते हालात बिगड़ गए हैं. राज्य में जहां 4 नेशनल हाइवे समेत 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं, वहीं ट्रेकिंग पर निकले चार दोस्तों में से 2 की मौत हो गई है. रविवार देर रात बर्फबारी के बीच दो जख्मियों को धर्मशाला के अस्पताल पहुंचाया गया.
aajtak.in