Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल से नगरपालिका क्षेत्रों में पड़ने वाली आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक तूफान आ गया है. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टी लाइन के नेताओं ने इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में संपत्ति कर के फैसले पर बवाल  जम्मू कश्मीर में संपत्ति कर के फैसले पर बवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

आज की खास खबर की बात करें तो केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल से नगरपालिका क्षेत्रों में पड़ने वाली आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक तूफान आ गया है. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टी लाइन के नेताओं ने इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

Advertisement

J&K में संपत्ति कर के फैसले पर बवाल, PDP बोली- हमारी हवा पर भी सरकार टैक्स लगाए तो हैरानी नहीं

केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल से नगरपालिका क्षेत्रों में पड़ने वाली आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक तूफान आ गया है. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टी लाइन के नेताओं ने इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

Delhi Weather: गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली में फिर बढ़ेगा तापमान, जानें क्या है IMD का अपडेट

फरवरी में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में नर्मी देखने को मिली लेकिन ये स्थिति अब बदलने वाली है और जल्द ही एक बार फिर गर्मी सताने वाली है. फरवरी के महीने ने इस बार 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि इसके बाद एक बार फिर कोहरे की वापसी के साथ गुलाबी ठंड देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आज से फिर अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.

Advertisement

'राउत सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं', सुपारी देने के आरोपों पर श्रीकांत शिंदे का पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे गुट के के नेता संजय राउत के आरोपों को खारिज कर दिया. इस दौरान उन्होंने राउत पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. दरअसल, संजय राउत ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि कल्याण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक अपराधी को उन पर हमला करने के लिए सुपारी दी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस को भी पत्र लिखा है.

पुलिस पर हमला, खालिस्तान की मांग और गृह मंत्री को धमकी... पढ़ें अमृतसर में क्यों उठा विरोध का 'बवंडर'

पंजाब के अमृतसर में 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी के विरोध में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर तलवार और बंदूक लेकर हमला कर दिया, जिसमें एक डीएसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ यह बवाल शाम छह बजे तक चला.

ट्यूशन टीचर ने अफसर के घर से चुराए 30 लाख रुपये, ऐसा पकड़ा गया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्यूशन टीचर ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और उसमें रखे 30 लाख रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित फूड सेफ्टी ऑफिसर की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कड़ी मेहनत और गहन छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे 20 लाख 48 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement