आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 मई 2025 की खबरें और समाचार: ज्योति जासूसी कांड की जांच आगे बढ़ने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं .लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. अब जासूसी का नेटवर्क हरियाणा-पंजाब से निकल कर यूपी -दिल्ली तक पहुंच गया. UP ATS ने दिल्ली से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं,पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. दूसरी बीवी से मिलने कई बार गया PAK, दिल्ली में कबाड़े का काम.... PAK जासूसी मामले में अरेस्ट 14वां आरोपी हारून कौन?
ज्योति जासूसी कांड की जांच आगे बढ़ने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं .लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. अब जासूसी का नेटवर्क हरियाणा-पंजाब से निकल कर यूपी -दिल्ली तक पहुंच गया. UP ATS ने दिल्ली से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने जैसे ही पाकिस्तानी वीजा के लिए दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन पहुंची तो वहां से बिछाए गए जाल में फंसती चले गई. वहां तैनात वीजा अधिकारी दानिश, असल में आईएसआई का एजेंट था, जिसे पाकिस्तानी हुक्मरानों के इशारे पर भारत में स्लीपर सेल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
2. पंजाब: AAP विधायक रमन अरोड़ा गिरफ्तार, CM मान बोले- अपना हो या पराया, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अरोड़ा जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. ब्यूरो ने जालंधर स्थित उनके घर पर छापा मारा था. तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, विधायक पर कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से आम लोगों को ठगने के गंभीर आरोप हैं.
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर तीसरी बार माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने यह मांफी मांगी. जनजातीय कार्य मंत्री शाह ने माफीनामे में कहा, ''जय हिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है. मेरे कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की विदेश नीति को ‘विफल’ करार देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर तीखा हमला बोला. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था.
5. दिल्ली में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना मौत की वजह, पत्नी-पति ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. 22 मई को सुबह साढ़े 9 बजे मैदान गढ़ी के जंगलों में एक 32 साल के युवक की सड़ी-गली लाश मिली थी. शव की पहचान अरुण महतो के रूप में हुई जो 16 मई को बिहार से दिल्ली आया था. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का मोबाइल फोन गायब है और 18 मई को उसके भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कॉल डिटेल और पूछताछ में सामने आया कि अरुण के संबंध सुशील कुमार नाम के शख्स की पत्नी से थे, जो कुछ महीने पहले बिहार से दिल्ली आई थी.
aajtak.in