Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 मई, 2025 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के आर्मी जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया. इसके बाद जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आसिम मुनीर को लेकर तंज कसा है.

Advertisement
इमरान ख़ान और आसिम मुनीर (फाइल फोटो) इमरान ख़ान और आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया, जिससे वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे टॉप मिलिट्री ऑफिसर बन गए हैं. इसके बाद जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आसिम मुनीर को लेकर तंज कसा है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी ख़बरें...

Advertisement

1- 'फील्ड मार्शल की जगह किंग ही बना देते...', आसिम मुनीर पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में बढ़ोतरी और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. हमें एकजुट होना चाहिए. मैंने पहले कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, न ही अब मांगूंगा."

2- PAK की नफीसा ने बनारस के तुफैल को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शुरू हुआ जासूसी का खेल

जांच में यह सामने आया है कि तुफैल सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की एक महिला नफीसा के संपर्क में आया था. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है. यही नफीसा तुफैल को धीरे-धीरे बहलाकर व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक और अन्य माध्यमों से भारत की संवेदनशील सूचनाएं जुटाने में लगवा रही थी. 

3- 'बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं...', बांग्लादेश में चौतरफा घिरे मोहम्मद यूनुस ने भड़कते हुए कहा इस्तीफा दे दूंगा

Advertisement

छात्र नेता और नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख नाहिद इस्लाम ने कहा कि हम सुबह से सर यूनुस के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं. इसलिए मैं उनसे इस मामले पर चर्चा करने गया था. उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में सोच रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति में वह काम नहीं कर सकते. 

4- ट्रंप के साथ भारत के तल्ख संबंधों के बीच रूस चले अजीत डोभाल, PAK के साथ संघर्ष में दिखी थी S-400 और ब्रह्मोस की ताकत

पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय हवाई हमलों और इसमें भारत-रूस जॉइंट वेंचर के तहत विकसित ब्रह्मोस मिसाइलों तथा एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की भूमिका की पृष्ठभूमि में यह यात्रा और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है.

5- यूट्यूबर या जासूस: ISI एजेंट दानिश और पाकिस्तान से क्या है ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन? पुलिस कर रही जांच

कोरोना के वक्त जब नौकरी गई थी तो ज्योति ट्रेवल ब्लॉग बनाने लगी. करियर बनाने वाली ज्योति व्यूज, लाइक्स और शेयर के चक्कर में साजिश का हिस्सा बन गई है. वो भारत के खिलाफ ISI की गहरी साजिश का हिस्सा हो गई. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement