आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: सिक्किम के जेमा इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 16 जवानों की मौत हो गई. दिल्ली में आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार एक बार फिर सामने आई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा कि सरकार के रोजमर्रा के कामों में दखलअंदाजी की जा रही है. नेपाल की जेल में बंद बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को आज ही डिपोर्ट करने की तैयारी है. चीन में कोरोना की हालात डरावनी होती जा रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो चीन में जनवरी से मार्च तक कोरोना बड़े स्तर पर फैल सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के मिनी ऑक्शन में कमाल हो गया. सिर्फ आधे घंटे के भीतर टीमों के बीच ऐसी जबरदस्त जंग देखने को मिली कि आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.
1- सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत
सिक्किम के जेमा इलाके में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में आर्मी के 16 जवानों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. सेना के 4 जवानों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है.
2- AAP सरकार और LG में बढ़ी तकरार, सिसोदिया बोले- कामकाज में दखलअंदाजी कर रहे, अफसरों को दे रहे धमकी
दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को पत्र लिखकर अब आरोप लगाया कि सरकारी कामकाज में दखल दिया जा रहा है और अफसरों को धमकी दी जा रही है. उन्होंने पत्र में लिखा- एलजी साहब! सरकार के रोजमर्रा के कामों में दखलअंदाजी कर रहे हैं. आप मंत्रियों को साइड करके सीधे अफसरों को आदेश दे रहे.
3- नेपाल से आज ही फ्रांस भेजा जाएगा बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज, दूतावास ने सौंपे डॉक्यूमेंट
नेपाल की जेल में बंद बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को आज ही डिपोर्ट करने की तैयारी है. फ्रांस दूतावास ने शोभराज के नाम पर ट्रेवल डॉक्यूमेंट इमीग्रेशन को सौंप दिया है. उसे आज देर रात तक दुबई होते हुए फ्रांस रवाना करने की तैयारी चल रही है. कोर्ट ने शोभराज को आजीवन नेपाल प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
4- चीन की इस जिद की वजह से कोरोना ढा रहा कहर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
चीन में कोरोना की हालात डरावनी होती जा रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो चीन में जनवरी से मार्च तक कोरोना बड़े स्तर पर फैल सकता है. चीन में हर रोज 10 लाख मामले और पांच हचार मौत हो सकती हैं. हालांकि, चीनी सरकार अभी भी कोरोना को लेकर ज्यादा चिंता नहीं दिखा रही है. सरकारी आंकड़ों में भी कोरोना के मामले सामान्य ही दिखाए जा रहे हैं.
5- IPL Auction 2023: आधे घंटे में 52 करोड़... इन 3 प्लेयर्स के लिए ऑक्शन में चली सबसे रोमांचक जंग
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के मिनी ऑक्शन में कमाल हो गया. सिर्फ आधे घंटे के भीतर टीमों के बीच ऐसी जबरदस्त जंग देखने को मिली कि आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. इंग्लैंड के युवा प्लेयर सैम कुरेन अब आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. कमाल तो ये हुआ कि इस बोली के कुछ ही वक्त में उनका यह रिकॉर्ड टूट भी सकता था.
aajtak.in