आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की राजधानी में हुए विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की. इनके खबरों के अलावा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूस्खलन और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़ ने अपने पद से तत्क्षण प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत त्यागपत्र दिया.
बांग्लादेश: ढाका विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा- भारत हर संभव मदद के लिए तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुए विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हादसे में कई लोगों की, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, मौत और घायलों की ख़बर से वह बेहद दुखी और स्तब्ध हैं. पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
Weather Update: कश्मीर-हिमाचल में मौसमी कहर, लैंडस्लाइड में 4 लोगों की मौत, राजस्थान से मुंबई तक भयंकर बारिश, जानें आज का मौसम
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूस्खलन और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. सोमवार को एक 5 वर्षीय बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए.
CBSE का नया आदेश, स्कूल में हर कोने में लगेगा CCTV, बच्चों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
CBSE ने सभी स्कूलों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है. आदेश के अनुसार, मुख्य द्वार, निकासी द्वार, गलियारे, कक्षाएं और प्रयोगशालाओं में कैमरे लगेंगे. CBSE का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी पढ़ाई.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से विपक्ष हैरान! आज INDIA ब्लॉक की मीटिंग
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके अचानक इस्तीफ़े से विपक्ष में अटकलों और आकलनों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस असमंजस में दिख रही है. अब INDIA ब्लॉक के नेता मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक कर धनखड़ के इस्तीफ़े से उपजी परिस्थितियों पर विचार करेंगे.
7/11 Mumbai Blasts Case: हाईकोर्ट ने सभी 12 दोषियों को किया बरी, तो कहां हैं असली गुनहगार?
2006 में हुए सिलसिलेवार धमाकों ने मुंबई की रफ़्तार रोक दी थी और पूरे देश को दहला दिया था. 189 लोगों की मौत और 800 से ज़्यादा के घायल होने के इस मामले में कोर्ट ने साल 2015 में 12 आरोपियों को दोषी ठहराया था. लेकिन 21 जुलाई 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों और गवाहों की कमी के आधार पर सभी को बरी कर दिया है.
₹58950Cr की कंपनी में अचानक तगड़ा फेरबदल... MD ने दिया इस्तीफा, शेयर पर दिखेगा असर
फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस के एमडी अनुप कुमार साहा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके इस्तीफ़े के बाद बोर्ड ने वाइस चेयरमैन राजीव जैन को फिर से एमडी नियुक्त किया है.
टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को पछाड़ Airtel ने रचा इतिहास, तीसरे नंबर पर कब्जा
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने टाटा की सबसे बड़ी कपंनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैपिटलाइजेशन में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. सोमवार को एयरटेल के शेयर 1 फीसदी चढ़ गए, जिसके बाद इसके मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो टीसीएस के 2220 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, इस गेंदबाज की 8 साल बाद हुई वापसी
इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड टीम में एकमात्र बदलाव हुआ है. चोटिल शोएब बशीर की जगह अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है.
संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया. अब बिज़नेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे का समय तय हुआ है.
aajtak.in