Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के पीछे क्या जमीन विवाद एक प्रमुख वजह है? बेंगलुरु पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार यूक्रेन के साथ शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी पल्लवी. (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी पल्लवी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के पीछे क्या जमीन विवाद एक प्रमुख वजह है? बेंगलुरु पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओम प्रकाश पर उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर चाकू से 8 से 10 बार वार किया. यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई सालों से जमे अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. इस लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविोड (JD) वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. वह कल रात जयपुर पहुंच गए और यहां रामबाग पैलेस में रुके हैं. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार यूक्रेन के साथ शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले पुतिन ने इस्टर के मौके पर एक दिन के एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी. अब उन्होंने दूसरी बार युद्ध रोकने का ऑफर दिया है. पढ़ें मंगलवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बहन और बेटे के नाम प्रॉपर्टी खरीदने से नाराज थी पत्नी, क्या जमीन विवाद बना कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या की वजह?

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के पीछे क्या जमीन विवाद एक प्रमुख वजह है? बेंगलुरु पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओम प्रकाश पर उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर चाकू से 8 से 10 बार वार किया. पुलिस के मुताबिक 2015 में कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारी रहे ओम प्रकाश की नृशंस हत्या का कारण संभवतः पारिवारिक विवाद था.

2. योगी सरकार का बड़ा उलटफेर: IAS अफसरों के फेरबदल में सूचना निदेशक शिशिर सिंह की सबसे ज्यादा चर्चा

यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई सालों से जमे अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इस लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर है.

Advertisement

3. जयपुर में जेडी वेंस की सुरक्षा में तैनात होंगे 2400 जवान, पत्नी उषा और बच्चों संग देखेंगे आमेर किला-हवा महल और सिटी पैलेस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. वह कल रात जयपुर पहुंच गए और यहां रामबाग पैलेस में रुके हैं. वह आज सपरिवार आमेर का किला देखने जाएंगे उसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में अमेरिका-भारत संबंधों पर बोलेंगे. वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा में 2400 जवान तैनात रहेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखकर पूरे जयपुर शहर को सजाया-संवारा गया है.

4. आज शेयर बाजार की बदली-बदली चाल, सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन-कभी रेड... US मार्केट का दिखा असर

भारतीय शेयर बाजार की चाल मंगलवार को बदली-बदली नजर आी. अमेरिकी शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिखाई दिया और दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए, लेकिन अगले ही पल गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 79,728 के लेवल पर खुला और मिनटों में ये गिरकर 79,284 के लेवल पर आ गया. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी तेजी के साथ 24,185 पर खुला और फिर फिसलकर 24, 072 तक आ गया.

Advertisement

5. युद्ध की थकान, घरेलू असंतोष और ट्रंप का प्रेशर... अब जंग से पीछे हटना चाहते हैं पुतिन, यूक्रेन को दिया डील का ऑफर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार यूक्रेन के साथ शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले पुतिन ने इस्टर के मौके पर एक दिन के एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी. अब उन्होंने दूसरी बार युद्ध रोकने का ऑफर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस ऑफर पर पॉजिटिव जवाब दिया है. जेलेंस्की ने अपने रात को रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन युद्ध विराम के बारे में 'किसी भी बातचीत के लिए तैयार है' जो नागरिकों पर हमलों को रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल हो.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement